scriptएमपी में किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म, डिप्टी सीएम ने लिया आवेदनों से भरा झोला | mp news Farmers protest ends in MP Deputy CM takes bag full of applications | Patrika News
भोपाल

एमपी में किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म, डिप्टी सीएम ने लिया आवेदनों से भरा झोला

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान बड़ा प्रदर्शन करने आए थे। इसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया।

भोपालFeb 05, 2025 / 04:02 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के किसान मंत्रालय घेराव करने पहुंचे हैं। किसान संघ के द्वार बैनर तले लिंक रोड नंबर-1 स्थित ऑफिस के सामने धरना दे रहे हैं। किसानों की अधिकार रैली में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मांग जानने के लिए पहुंचे हैं।

बिजली के रेट सहित कई अन्य मुद्दों के लिए किसान कर रहे घेराव


किसानों की मांग है कि कृषि पंप योजना, तीन साल से एक ही जगह पर पदस्थ बिजली कर्मचारियों का तबादला किया जाए, तहसीलदार को उसके गृह जिले में न रखा जाए, झूठे बिजली के केस वापस लिए जाए, दूध में मिलावट करने वालों की संपत्ति राजसात की जाए, गोवंश पालने वाले किसानों को अनुदान दिए जाए, नहर एवं सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाए, पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाए, धान के रेट 3100 रुपए प्रति क्विंटल की जाए।

डिप्टी सीएम ने किसानों की मांग पूरी करने को कहा


डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सारी मांगों को पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि किसान वल्लभ भवन आ रहे तो सरकार खुद ही उनके पास आ गई। किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने समय-समय पर किसानों के हित में निर्णय लिए हैं। शिकायती ज्ञापन का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
दरअसल, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारी के चलते सड़कों पर डामरीकरण के चलते किसानों को मेन रोड़ पर धरने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके चलते संघ कार्यालय के सामने सर्विस रोड पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म, डिप्टी सीएम ने लिया आवेदनों से भरा झोला

ट्रेंडिंग वीडियो