बिजली के रेट सहित कई अन्य मुद्दों के लिए किसान कर रहे घेराव
किसानों की मांग है कि कृषि पंप योजना, तीन साल से एक ही जगह पर पदस्थ बिजली कर्मचारियों का तबादला किया जाए, तहसीलदार को उसके गृह जिले में न रखा जाए, झूठे बिजली के केस वापस लिए जाए, दूध में मिलावट करने वालों की संपत्ति राजसात की जाए, गोवंश पालने वाले किसानों को अनुदान दिए जाए, नहर एवं सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाए, पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाए, धान के रेट 3100 रुपए प्रति क्विंटल की जाए।
डिप्टी सीएम ने किसानों की मांग पूरी करने को कहा
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सारी मांगों को पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि किसान वल्लभ भवन आ रहे तो सरकार खुद ही उनके पास आ गई। किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने समय-समय पर किसानों के हित में निर्णय लिए हैं। शिकायती ज्ञापन का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।