मामले में पुलिस ने बताया कि शार्ट पीएम में केरोसिन पीने से मौत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं उमेश के परिजनों ने भी मां को केरोसिन पिलाने की बात को स्वीकार किया है।
मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवक उमेश बमनेरे कमलानगर क्षेत्र की मांडवा बस्ती में रहकर निजी काम करता है।
भोपाल•Feb 05, 2025 / 05:36 pm•
Mahendra Pratap
Symbolic Image (Pic: Social Media)
Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: अंधविश्वास में बेटे ने मां को पिलाया केरोसिन, मौत