scriptBhopal News: अंधविश्वास में बेटे ने मां को पिलाया केरोसिन, मौत | Patrika News
समाचार

Bhopal News: अंधविश्वास में बेटे ने मां को पिलाया केरोसिन, मौत

मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवक उमेश बमनेरे कमलानगर क्षेत्र की मांडवा बस्ती में रहकर निजी काम करता है।

भोपालFeb 05, 2025 / 05:36 pm

Mahendra Pratap

Symbolic Image (Pic: Social Media)

Bhopal News: राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला कमलानगर थाना का है, जहां एक बेटे ने लकवा पीड़ित मां को बचाने के लिए केरोसिन पिला दिया, जिससे मां की तबीयत बिगड़ गई। वहीं दो दिनों तक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे ने बताया कि हकीम-वैद्य की सलाह पर मां को केरोसिन पिलाया था, इससे पहले उसने एक चिकित्सक को दिखाया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। फिस उसने देसी तरीके मां को ठीक करने का निर्णय लिया था।
आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज
मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवक उमेश बमनेरे कमलानगर क्षेत्र की मांडवा बस्ती में रहकर निजी काम करता है। युवक की मां मंगला बमनेरे (48) को 28 जनवरी को सुबह लकवा पड़ गया था। जिसके बाद उन्हें नारियलखेड़ा स्थित एक डाक्टर की क्लीनिक पर ले गया। जहां इलाज के दौरान तबीयत में सुधार हुआ, तो उसने दोपहर में किसी की सलाह पर मां केरोसिन पिला दिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बेटे ने उन्हें इलाज के लिए हजेला अस्पताल ले गया, वहां दो दिन तक इलाज के बाद उन्हें एम्स में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पीएम रिपोर्ट में केरोसिन पीने से मौत की पुष्टि
मामले में पुलिस ने बताया कि शार्ट पीएम में केरोसिन पीने से मौत की पुष्टि हुई है। जिसके बाद युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं उमेश के परिजनों ने भी मां को केरोसिन पिलाने की बात को स्वीकार किया है।

Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: अंधविश्वास में बेटे ने मां को पिलाया केरोसिन, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो