scriptएमपी के विधायक जी ने सदन में पूछा ऐसा सवाल कि जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने, जानें पूरा मामला | mp news MLA asked question in House that officials were left sweating in answering it know whole matter | Patrika News
भोपाल

एमपी के विधायक जी ने सदन में पूछा ऐसा सवाल कि जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने, जानें पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चन ने सदन में ऐसा सवाल पूछ लिया कि अधिकारियों के जवाब देने में पसीने छूट गए।

भोपालMar 11, 2025 / 04:29 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अधिकारियों के पसीने उस वक्त छूट गए। जब कांग्रेस विधायक के एक सवाल का जवाब तैयार करना था। पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चा ने फूड एवं न्यूट्रीशियन सिक्योरिटी को लेकर सवाल पूछा था। जिसका जवाब देने के लिए अधिकारियों ने 7 बंडल का जवाब तैयार किया। जिसका वजन लगभग 50 किलो है।

पूर्व मंत्री और विधायक ने पूछा था सवाल


पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चन ने सवाल पूछा था कि फूड एवं न्यूट्रीशियन सिक्योरिटी के तहत पिछले चार सालों में कितने जिलों में, कितने किसानों को 100 रुपए से 2 हजार रुपए तक की भुगतान राशि दी गई है। इसके लिए हितग्राहियों के नाम, पता, प्रदान की गई राशि, बैंक का नाम सहित पूरी जानकारी मांगी गई थी।
mp news

पौने दो लाख कागजों की फोटोकॉपी में दिया जवाब


बाला बच्चन ने साथ ही एक और सवाल पूछा कि चार सालों में हितग्राहियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए बिल की फोटोकॉपी विधानसभावार और जिलेवार दी जाए। क्योंकि कई मामलों में राशि प्रस्तुत किए गए बिलों के अनुसार बैंक अकाउंट में न देकर नगर दी गई। इसकी जानकारी विधानसभावार मांगी गई है। विधायक के सवाल तैयार करने के लिए अधिकारियों को पौने 2 लाख कागजों की फोटोकॉपी कराकर जवाब दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के विधायक जी ने सदन में पूछा ऐसा सवाल कि जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो