scriptएमपी में बनेंगे 1600 से ज्यादा पुल-पुलिया, खर्च होंगे 4 हजार 572 करोड़ रुपए | mp news More than 1600 bridges will be built in MP, 4 thousand 572 crore rupees will be spent | Patrika News
भोपाल

एमपी में बनेंगे 1600 से ज्यादा पुल-पुलिया, खर्च होंगे 4 हजार 572 करोड़ रुपए

MP News: मध्यप्रदेश में 1676 पुल-पुलिया का निर्माण होगा। इन पर 4 हजार 572 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ये पांच साल की अवधि में बनेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए थे, पुल-पुलिया अब क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भोपालJul 02, 2025 / 09:24 am

Avantika Pandey

MP News More than 1600 bridges will be built in MP

More than 1600 bridges will be built in MP (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश में 1676 पुल-पुलिया का निर्माण होगा। इन पर 4 हजार 572 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ये पांच साल की अवधि में बनेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए थे, पुल-पुलिया अब क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही जब निर्माण किया था, तब उस समय की जरूरत के अनुरूप छोटे आकार के बनाए थे, लेकिन आबादी बढ़ने के साथ ही आवागमन तेजी से बढ़ा है इसलिए उच्च क्षमता के पुलों की जरूरत देखते हुए सरकार ने इन्हें नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी(Bridge built in MP) दी गई। नए जिलों में जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय खोलने व पिछड़ा छात्रावासों में छात्रों के लिए मेस की सुविधा देने के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कैबिनेट बैठक की चर्चा में मंत्रियों से कहा कि 15 जुलाई के पहले तक सभी जिलों में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन कर दिया जाएं।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: भोपाल में खुलेगा रक्षा विवि का कैम्पस, हर विधानसभा में एक वृंदावन गांव

9050 छात्रोंको मिलेगी सुविधा

प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रावासों की संख्या 108 है। इनमें 9050 छात्र पढ़ाई करते हैं। मंस की सुविधा दिए जाने पर 31 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। कैबिनेट में इसकी स्वीकृति दी गई।
तैयारियों की समीक्षा करें: सीएम ने कहा कि जिला विकास सलाहकार समितियों के गठन में जन प्रतिनिधियों सहित चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कृष, उद्यानिकी, डेयरी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी शामिल करें। 7 जुलाई से 6 अगस्त तक की जाने वाली मूंग, उड़द की खरीदी के लिए तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए।

यहां खुलेंगे कार्यालय

जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय मऊगंज, पांढुर्णा व मैहर में खोले जाएंगे। मऊगंज के लिए 16 पद, मैहर के लिए 18, पांढुर्णा के लिए 14 पदों की मंजूरी दी है। कार्यालयों पर आने वाले 381.30 लाख के वार्षिक अतिरिक्त खर्च को भी मंजूरी दी गई।
ये भी पढ़ें- हटेगा अतिक्रमण, बिजली पोल और ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे, उच्च स्तरीय बैठक में फैसला

कलंक खत्म

सीएम ने मंत्रियों को बताया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे का निष्पादन 30 जून को पूरा कर दिया है। इससे प्रदेश को 40 साल पुराने यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के कलंक से मुक्ति मिली। सीएम ने रतलाम में हुए कॉन्क्लेव व गुजरात के सूरत में आयोजित निवेशक संवाद कार्यक्रम की उपलब्धियों से भी मंत्रियों को अवगत कराया।

लैपटॉप के लिए राशि चार जुलाई को

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में सीएम लैपटॉप के लिए राशि वितरित करेंगे। आयोजन में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में 75त्न या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले को प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस वर्ष 94,234 विद्यार्थियों को 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश में 2023-24 में 89,710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। योजना 2009-10 से संचालित है। 15 वर्ष में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख की राशि दी जा चुकी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बनेंगे 1600 से ज्यादा पुल-पुलिया, खर्च होंगे 4 हजार 572 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो