इन नागरिकों का होगा गार्ड ऑफ ऑनर
अगर नागरिक हार्ट अटैक, लिवर, गुर्दे जैसे अंगों का दान करता है तो उसे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। ये आदेश मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी संभागयुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को भेजे गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस पहल का उद्देश्य अंगदान और देहदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है। इन महान दानदाताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान करने वाले महान लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी, साथ ही उनके परिजनों को 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।