scriptएमपी में अंगदान करने वालों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, जारी हुए आदेश | mp news Those who donate organs will receive Guard of Honour, orders issued | Patrika News
भोपाल

एमपी में अंगदान करने वालों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, जारी हुए आदेश

MP News: मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें अंगदान या देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा।

भोपालJul 01, 2025 / 07:13 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- सीएम डॉ मोहन यादव फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बीते महीनों पहले बड़ी घोषणा करते हुए कहा है था कि अंगदान और देहदान करने वालों का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। जिसके संबंध में मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।



इन नागरिकों का होगा गार्ड ऑफ ऑनर


अगर नागरिक हार्ट अटैक, लिवर, गुर्दे जैसे अंगों का दान करता है तो उसे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। ये आदेश मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी संभागयुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को भेजे गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस पहल का उद्देश्य अंगदान और देहदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है। इन महान दानदाताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान करने वाले महान लोगों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी जाएगी, साथ ही उनके परिजनों को 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
जब फरवरी महीने में सीएम डॉ मोहन यादव ने एम्स का दौरा किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि राज्य में हृदय प्रत्यारोपण और अन्य अंग प्रत्यारोपण की सुविधा को मजबूत किया जाएगा। एयर एम्बुलेंस की सुविधा हर उस जगह है। जहां पर इसको पहुंचाया जा सकता है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में अंगदान करने वालों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, जारी हुए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो