हालांकि दोपहर को महाराजबाड़ा पर होने वाले जियोलॉजिकल म्यूजियम के उद्घाटन कार्यक्रम का कार्ड और शिलालेख बदलकर सांसद का नाम जोड़ दिया गया, लेकिन जीवाजी विवि में जीवाजी राव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सांसद का नाम शामिल नहीं किया। सियासी उफान ग्वालियर-चंबल में भाजपा की सियासत दो खेमों में बंट चुकी है।
विजयपुर में हार के बाद भी सियासी गरमाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही। असर स्मार्ट सिटी के म्युजियम और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पर भी पड़ा। बताया जा रहा है कि कार्यक्रमों में सिंधिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
उनकी पहल पर ही उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया। वे दोपहर का भोजन जयविलास पैलेस में करेंगे। ऐसे में सांसद का नाम कार्यक्रमों से हटाए जाने पर सियासी उफान आ गया। सांसद को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी माना जाता है।
यदि मेरा नाम जानबूझकर आमंत्रण पत्र पर नहीं छापा गया है तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है। फिलहाल दिल्ली में हूं। उपराष्ट्रपति ग्वालियर आ रहे हैं, इसलिए अगवानी करने उपस्थित रहूंगा। -भारत सिंह कुशवाह, सांसद
ये जनता के नहीं भाजपा के कार्यक्रम हैं। प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को बुलाएं जरूरी नहीं। सरकार के कार्यक्रम होते तो शायद बुलाया जाता। कुछ अधिकारियों के फोन आए थे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए।