scriptउपराष्ट्रपति कार्यक्रम के इन्विटेशन कार्ड से गरमाई सियासत, जानें क्या है मामला | mp politics heat up due to vice president jagdeep dhankhar today program invitation card know why | Patrika News
भोपाल

उपराष्ट्रपति कार्यक्रम के इन्विटेशन कार्ड से गरमाई सियासत, जानें क्या है मामला

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में रविवार को होने वाले दो कार्यक्रमों के कार्ड और शिलालेख को लेकर सांसद भारत सिंह कुशवाह का बड़ा बयान

भोपालDec 15, 2024 / 12:16 pm

Sanjana Kumar

MP Politics
MP Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में रविवार को होने वाले दो कार्यक्रमों में सांसद भारत सिंह कुशवाह का नाम कार्ड और शिलालेख से गायब होने पर सियासत गरमा गई। एक तरफ भाजपा की गुटबाजी सतह पर आ चुकी है तो दूसरी तरफ दिल्ली तक हलचल मच गई है। टाल गए सवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से खेमेबाजी को लेकर सवाल किया गया तो वे संज्ञान में नहीं होने का कहकर टाल गए।
हालांकि दोपहर को महाराजबाड़ा पर होने वाले जियोलॉजिकल म्यूजियम के उद्घाटन कार्यक्रम का कार्ड और शिलालेख बदलकर सांसद का नाम जोड़ दिया गया, लेकिन जीवाजी विवि में जीवाजी राव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सांसद का नाम शामिल नहीं किया। सियासी उफान ग्वालियर-चंबल में भाजपा की सियासत दो खेमों में बंट चुकी है।
विजयपुर में हार के बाद भी सियासी गरमाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही। असर स्मार्ट सिटी के म्युजियम और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पर भी पड़ा। बताया जा रहा है कि कार्यक्रमों में सिंधिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
उनकी पहल पर ही उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया। वे दोपहर का भोजन जयविलास पैलेस में करेंगे। ऐसे में सांसद का नाम कार्यक्रमों से हटाए जाने पर सियासी उफान आ गया। सांसद को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी माना जाता है।
यदि मेरा नाम जानबूझकर आमंत्रण पत्र पर नहीं छापा गया है तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है। फिलहाल दिल्ली में हूं। उपराष्ट्रपति ग्वालियर आ रहे हैं, इसलिए अगवानी करने उपस्थित रहूंगा।

-भारत सिंह कुशवाह, सांसद
ये जनता के नहीं भाजपा के कार्यक्रम हैं। प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को बुलाएं जरूरी नहीं। सरकार के कार्यक्रम होते तो शायद बुलाया जाता। कुछ अधिकारियों के फोन आए थे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए।

Hindi News / Bhopal / उपराष्ट्रपति कार्यक्रम के इन्विटेशन कार्ड से गरमाई सियासत, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो