scriptmp weather: बिगड़ने वाला है मौसम, 2 दिन कई जिलों में बारिश की संभावना | MP Weather Possibility of rain in many districts on 1 and 2 April | Patrika News
भोपाल

mp weather: बिगड़ने वाला है मौसम, 2 दिन कई जिलों में बारिश की संभावना

mp weather: अप्रैल के महीने की शुरूआत बारिश के साथ हो सकती है मौसम विभाग ने दी जानकारी..।

भोपालMar 30, 2025 / 04:06 pm

Shailendra Sharma

mp weather
mp weather: मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। अप्रैल महीने की शुरूआत बारिश के साथ हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक और दो अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इससे पहले 31 मार्च तक तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। 30 मार्च को पारे में गिरावट आ सकती है और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में पारा 38 डिग्री के आसपास रह सकता है।

1-2 अप्रैल को इन जिलों में बारिश की संभावना


मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से अप्रैल महीने की शुरूआत बारिश के साथ हो सकती है। अभी अफगानिस्तान के ऊपर सिस्टम एक्टिव है, जो आगे बढ़ रहा है। पश्चिमी भारत में सिस्टम असर दिखा सकता है।
1 अप्रैल- राजगढ़, विदिशा, सागर, शाजापुर, भोपाल, इंदौर, देवास, सीहोर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश हो सकती है।


2 अप्रैल- भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली जिलों में बारिश की संभावना।

Hindi News / Bhopal / mp weather: बिगड़ने वाला है मौसम, 2 दिन कई जिलों में बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो