scriptMP Weather: दो पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेंगे मौसम, 15 जिलों में बारिश का अलर्ट | MP Weather Update Rain Alert due to western Disturbance in MP IMD alert | Patrika News
भोपाल

MP Weather: दो पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेंगे मौसम, 15 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather: एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, दूसरा भी एक्टिव हो रहा है। इसके बाद मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदल जाएगा।, कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है…।

भोपालFeb 01, 2025 / 07:20 am

Sanjana Kumar

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 29 जनवरी से तापमान फिर से बदल रहा है। इसके बाद एमपी में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। भोपाल, ग्वालियर और इंदौर समेत करीब 15 जिलों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तरी हवाओं के कारण एमपी में पिछले कुछ दिनों से तेज ठंड रही। लेकिन, मंगलवार से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल गई। दिन में तेज धूप ने लोगों को सर्द हवाओं से राहत दी। यहां दिन में ही 2 डिग्री तक तामपान बढ़ गया। वहीं अब बारिश का दौर भी शुरू होने की संभावना है। बुधवार रात से एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

4 दिन में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western disturbance)

मौसम विभाग ने 29 जनवरी बुधवार को और 1 फरवरी को दो अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) एक्टिव होने की संभावना (MP Weather Forecast) जताई है। इसका असर एमपी के मौसम पर नजर आएगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 29 जनवरी से एमपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव दिखेगा। इनमें भोपाल, ग्वालियर इंदौर समेत एमपी के 15 जिलों में बारिश (Rain Alert) हो सकती है। हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी।
वहीं फरवरी की शुरुआत में भी मौसम बदला रहेगा। 1 से 4 फरवरी के बीच एमपी के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इनमें जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग के कई जिले शामिल हैं।

कैसा रहेगा मौसम (Weather Forecast)

बुधवार को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में बारिश की संभावना बनी रही। वहीं गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। यह दौर 4 फरवरी तक चल सकता है।

Hindi News / Bhopal / MP Weather: दो पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेंगे मौसम, 15 जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो