scriptCBSE की तर्ज पर साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षाएं | On the lines of CBSE, MP Board 10th and 12th main exams will be held twice a year | Patrika News
भोपाल

CBSE की तर्ज पर साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षाएं

MP Board : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा मंडल साल में दो बार 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा।

भोपालMar 25, 2025 / 08:53 am

Avantika Pandey

MP Board Exam 2025

MP Board Exam 2025

MP Board : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा मंडल साल में दो बार 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। 21 मार्च को जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, सत्र 2025-26 में नई व्यवस्था लागू होने की संभावना है। प्रतिवर्ष प्रथम परीक्षा फरवरी-मार्च और द्वितीय परीक्षा जुलाई-अगस्त में होंगी। दो बार पेपर होने से पूरक परीक्षा व्यवस्था समाप्त हो जाएगी।
ये भी पढें – एमपी में ऑनलाइन FIR का सच आया सामने, 2024 में सिर्फ 80 ई-एफआइआर

राजपत्र के अनुसार ऐसे छात्रों को जो द्वितीय परीक्षा में बैठने वाले हों, द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट आने तक अगली उच्चतर कक्षा में अस्थायी प्रवेश ले सकेंगे। ऐसे छात्र जो मंडल की प्रथम परीक्षा के परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण रहे है, वह द्वितीय परीक्षा में सम्मलित हो सकेंगे। किसी विषय में उत्तीर्ण भी अंक सुधार सकेंगे।
ये भी पढें – जैन समाज पर भी लागू होंगे हिंदू विवाह अधिनियम के कानून

एक से ज्यादा विषय में श्रेणी सुधार संभव

● प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्र एक या एक से अधिक विषयों की द्वितीय परीक्षा में सम्मलित होने के पात्र होंगे।
● प्रायोगिक विषयों में कोई छात्र प्रथम परीक्षा की प्रयोगिक व आंतरिक परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण भाग में सम्मलित होने के लिए पात्र होगा।

● द्वितीय परीक्षा में सम्मलित होने के लिए छात्र को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा, पर द्वितीय परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Hindi News / Bhopal / CBSE की तर्ज पर साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो