scriptअधिकारियों को निर्देश, हर जिले की 5-5 सहकारी समितियों का होगा ओरिएंटेशन | orientation of 5-5 cooperative societies of every district will be done | Patrika News
भोपाल

अधिकारियों को निर्देश, हर जिले की 5-5 सहकारी समितियों का होगा ओरिएंटेशन

MP News: समितियों की तरफ आने वाले हर सवाल और समस्या का समाधान किया जाएगा। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।

भोपालJul 10, 2025 / 04:15 pm

Astha Awasthi

Monsoon 2025 (फोटो सोर्स: पत्रिका) (फोटो सोर्स: X हैंडल)

Monsoon 2025 (फोटो सोर्स: पत्रिका)
(फोटो सोर्स: X हैंडल)

MP News: मध्यप्रदेश के हर जिले की पांच-पांच सहकारी समितियों का ओरिएंटेशन किया जाएगा। इसमें उन्हें विभाग की सहकार से समृद्धि और सहकारिता में सहकार आदि जैसी अवधारणाओं को समझाया जाएगा। पैक्स को बहुउद्देश्यीय बनाने और नवाचारों के बारे में भी बताया जाएगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में समितियों द्वारा किए गए नवाचार और उनकी विभाग से अपेक्षाओं के बारे में भी जाना जाएगा।
यह प्रोग्राम दो दिन का होगा। इसमें समितियों की तरफ आने वाले हर सवाल और समस्या का समाधान किया जाएगा। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने लगभग ढाई सौ सोसाइटियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम 50-50 के ग्रुप में करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, विपणन संघ प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह, आयुक्त एवं पंजीयक मनोज पुष्प, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक माह में बांटे सभी माइक्रो एटीएम कार्ड

मंत्री ने एक माह के अंदर माइक्रो एटीएम कार्ड रुपे कार्ड वितरित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय की इस पहल को निचले स्तर तक पहुंचाने का भी कम करें। साथ ही नवाचार विंग को पुनर्गठित करें। मंत्री ने चीता ब्रांड का लोगो जल्द फाइनल कर लोकार्पित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चीता ब्रांड के उत्पाद हितग्राही तक पहुंचाने के लिए एक चेन डेवलप करने को भी कहा। इसके लिए उन्होंने बिजनेस प्लान बनाने और संभागवार समीक्षा बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

Hindi News / Bhopal / अधिकारियों को निर्देश, हर जिले की 5-5 सहकारी समितियों का होगा ओरिएंटेशन

ट्रेंडिंग वीडियो