scriptकांग्रेस नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी! उमंग सिंघार ने की मांग | PM Modi will meet Congress leaders in mp, Umang Singhar demanded | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी! उमंग सिंघार ने की मांग

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम मोदी से मिलने और प्रदेश की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है।

भोपालFeb 16, 2025 / 01:27 pm

Avantika Pandey

PM Modi will meet Congress leaders in mp

PM Modi will meet Congress leaders in mp

Global Investors Summit 2025 : राजधानी भोपाल में 24 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति पहुंचेंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार(Umang Singhar) ने पीएम मोदी से मिलने और प्रदेश की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है।
ये भी पढें – Property Guideline : शहर में 200 से ज्यादा लोकेशनों पर बढेगी संपत्ति की गाइडलाइन, चमकेगा कारोबार

उमंग सिंघार ने लिखा पत्र

Umang Singhar demanded to PM Modi
Umang Singhar demanded to PM Modi
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को पीएम मोदी(PM Modi) को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि, ’23 फरवरी या 24 फरवरी 2025 को भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मध्यप्रदेश की समस्याओं के संबंध में भेट करना चाहता है।’ हालांकि अभी तक पीएमओ की ओर से कोई जबाव सामने नहीं आया है । बता दें कि शनिवार को उमंग सिंघार ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान मीडिया के सामने उन्होंने कई मुद्दों को उठाते हुए भाजपा पर आरोप लगाए थे।
ये भी पढें – पांच जिलों को जोड़कर बनेगा 9000 किमी का औद्योगिक क्षेत्र: सीएम

Global Investor Summit, 24 और 25 फरवरी

● 250 एकड़ क्षेत्र में मानव संग्रहालय में तैयारियां जोरों पर
● 30 से अधिक देशों के निवेशक जिनमें जापान, जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैंड शामिल
● 50 से अधिक देश के बड़े उद्योगपतियों को भेजा गया आमंत्रण पत्र
● 23 की रात को भोपाल पहुंचेंगे पीमए मोदी राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम
● 23 को बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) भी जा सकते हैं पीएम मोदी
● 24 की सुबह मानव संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
● 25 जेट विमानों की पार्किंग की जगह बनाई गई एयरपोर्ट पर
● 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी! उमंग सिंघार ने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो