script‘राहुल गांधी नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष बनने लायक’…जानें ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान | politics news Rahul Gandhi is not fit to become leader of opposition said Shivraj Singh Chouhan | Patrika News
भोपाल

‘राहुल गांधी नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष बनने लायक’…जानें ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान

Politics News: संसद में हुए धक्कामुक्की कांड पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष बनने लायक नहीं है।

भोपालDec 19, 2024 / 08:49 pm

Himanshu Singh

rahul gandhi and shivraj singh chouhan
Politics News: संसद में हुए धक्कमुक्की कांड के बाद केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर धक्कमुक्की और गुंडा गर्दी करने का आरोप लगाया है। आगे उन्होंने कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने लायक नहीं है।

राहुल गांधी नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष बनने लायक- शिवराज सिंह चौहान


शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब भाजपा के सांसद मकर द्वारा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तभी राहुल गांधी आए। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि बगल में जो जगह है। आप वहां से चले जाएं, लेकिन जानबूझकर, सोच समझकर राहुल गांधी ने हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए और न केवल धक्कमुक्की की साथ ही गुंडागर्दी भी की। ऐसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद रहने लायक नहीं है।

आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी के इस व्यवहार के कारण हमारे बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी गिर गए। जिसके चलते उनके माथे पर गंभीर चोट आई है। वह आईसीयू में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज जारी है। दूसरे सांसद मुकेश राजपूत को जब देखने अस्पताल गए तो उस समय उन्हें होश नहीं आया था। अब क्या संसद में ऐसे दृश्य भी देखें जाएंगे। क्या अब तर्कों का सहारा लेने की जगह शारीरिक ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा।

क्या हो गया है राहुल गांधी और कांग्रेस को?


शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि बीजेपी की आदिवासी सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने जो कुछ भी बताया वह व्यथित करने वाला है। कोन्याक ने सभापति जी को शिकायत की है। उनके साथ असभ्य, अमर्यादित व्यवहार किया गया है। सभपति जी कह रहे हैं कि वह उनके पास रोती हुई आई थीं। क्या अब महिला आदिवासी सांसद के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा। मां-बेटी का सम्मान भारत की प्राथमिकता रही है। क्या हो गया है राहुल गांधी और कांग्रेस को?

Hindi News / Bhopal / ‘राहुल गांधी नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष बनने लायक’…जानें ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान

ट्रेंडिंग वीडियो