मध्यप्रदेश में जहां कई जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है वहीं कुछ जिलों में बरसात का सा मौसम हो गया है। धार के मनावर और आसपास के इलाकों में शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बरसात शुरु हो गई, यहां करीब आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई। मनावर शहर में शाम 4 बजे मौसम में यह बदलाव हुआ।
Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान
पांढुर्णा में आधे घंटे तक तेज बारिश
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से मनावर के साथ ही दक्षिणी जिला पांढुर्णा में भी बारिश हुई। दोपहर करीब 3 बजे से मौसम अचानक बदला और करीब आधा घंटे में ही पानी गिरने लगा। आधे घंटे तक लगातार बरसात हुई जिससे माहौल ठंडा हो गया, लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
प्रदेश में अभी तीन अलग अलग सिस्टम सक्रिय हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो चक्रवातीय परिसंचरण और ट्रफ की सक्रियता का मौसम पर असर पड़ा है। इसके अलावा 16 अप्रैल से हिमालय के पश्चिमी इलाके में सक्रिय होनेवाला पश्चिमी विक्षोभ भी प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकता है। राज्य में इसका असर करीब 48 घंटे बाद दिखाई देगा। इससे तापमान में कमी आ सकती है।
7 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एमपी के पश्चिमी जिले खरगोन और दक्षिणी जिले बालाघाट में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इनके अलावा दक्षिणी सिवनी, मंडला और बैतूल तथा पश्चिमी बड़वानी व बुरहानपुर में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 18 अप्रैल तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा व शहडोल संभागों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है।