ये कोई पहली बार नहीं, इसे पहले सौरभ शर्मा केस की जांच में जुटे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का भी 18 फरवरी को अचानक दिल्ली तबादला किया गया था। वहीं, अब ज्वाइंट डायरेक्टर आदेश राय का ट्रांसफर मुंबई किया गया है। उन्होंने 8 महीने के कार्यकाल में सौरभ शर्मा और राजेश शर्मा से जुड़े मामलों को लेकर कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें- Heatwave Alert in MP : 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, 7 और 8 अप्रैल को लू की चेतावनी संदिग्ध कार में रखे थे 6-7 बैग
आपको बता दें कि, पिछले साल 18 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त ने राजधानी भोपाल में सौरभ शर्मा के घर छापामार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के अगले दिन यानी 19 दिसंबर को भोपाल से सटे मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को खाली प्लॉट पर एक लावारिस क्रिस्टा कार खड़ी दिखी, जिसे लोगों ने संदिग्ध मानकर पूलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की पड़ताल की तो उसमें 6-7 बैग रखे दिखे।
बैग में निकला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश
कैश का अंदेशा होने की वजह से आयकर विभाग को सूचित किया गया था, जिसके बाद IT की टीम ने कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकला। जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था। जिसके बाद से लोकायुक्त के बाद ED और IT भी सक्रिय हो गई। यह भी पढ़ें- एमपी से यूपी के बीच दौड़ेगी एक और वंदे भारत, रेलवे की बड़ी सौगात ED ने कई ठिकानों पर की छापामारी
27 दिसंबर को जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों और सहयोगियों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित आवास में जांच एजेंसियों ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए।
6 करोड़ से ज्यादा की FD निकली
सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की FD मिली थी। परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस भी मिला। 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।