Shivraj Singh Chouhan sons marriage: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर एक बार फिर से शहनाई बजने जा रही है। बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन कार्तिकेय सिंह चौहान की हल्दी की रस्म हुई। जिसमें खूब नाच-गाना भी हुआ।
जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अमानत बंसल के साथ 6 मार्च को जोधपुर में होगी। कार्तिकेय की हल्दी रस्मों की फोटो शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर डालकर खुशी जाहिर की है।
कार्तिकेय की हल्दी रस्म में मां साधना खूब भावुक हुई। जैसे ही तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है…प्यारी-प्यारी है मां…..गाना गाया गया तो शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह खुद को रोक नहीं पाई। वे कार्तिकेय और कुणाल से गले लगकर खूब रोई।
लग्न लेकर पहुंचा बंसल परिवार
बंसल परिवार ने कार्तिकेय के विवाह के लिए लग्न लेकर परिवार को निमंत्रण दिया है। कार्तिकेय के माता-पिता ने सनातन परंपराओं के साथ गणेश पूजन, गौरी पूजन और सत्यनारायण कथा का आयोजन किया। जल्द ही परिवार, बंसल परिवार में बारात लेकर जाएगा। अमानत, कार्तिकेय की दुल्हन और परिवार की बड़ी बहू बनेंगी।
Hindi News / Bhopal / ‘तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है…’ गाने पर खूब रोई ‘शिवराज’ की पत्नी ‘साधना’