scriptबनारस में खास आयोजन, मोनालिसा होंगी मुख्य अतिथि | Special event in Banaras, viral girl Monalisa will be the chief guest | Patrika News
भोपाल

बनारस में खास आयोजन, मोनालिसा होंगी मुख्य अतिथि

Viral Girl Monalisa : महाकुंभ मेले में कत्थई आंखों वाली के नाम से मशहूर हुई मध्यप्रदेश की मोनालिसा की चर्चा कम नही हो रही है। जानकारी के मुताबिक, मोनालिसा मूर्ख दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने वाली हैं। ये आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा।

भोपालMar 26, 2025 / 03:38 pm

Avantika Pandey

Mahakumbh Viral Girl Monalisa

Mahakumbh Viral Girl Monalisa

Viral Girl Monalisa : महाकुंभ मेले में कत्थई आंखों वाली के नाम से मशहूर हुई मध्यप्रदेश की मोनालिसा की चर्चा कम नही हो रही है। मोनालिसा महाकुंभ मेले में रातोंरात वायरल हुई थीं। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की की आंखों की खूबसूरती और निश्छल खिलखिलाती हंसी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। वहीं वायरल गर्ल अब अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं। साथ ही मोनालिसा(Monalisa) कई आयोजनों में भी नजर आती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, मोनालिसा मूर्ख दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने वाली हैं। ये आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा।
ये भी पढें -मोनालिसा ने लता मंगेशकर के गाने पर दिया गजब का एक्सप्रेशन, देखें वीडियो

वाराणसी में मुख्य अतिथि होगी मोनालिसा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हर साल धुरंधर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होता है। इस बार भी इसका आयोजन होगा जो कि मूर्ख दिवस की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम महाकुंभ की थीम पर होगा। इसमें मोनालिसा को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा। हालांकि इस धुरंधर हास्य कवि सम्मेलन में मोनालिसा खुद मुख्य अतिथि बनकर नहीं पहुंचेंगी बल्कि, इनकी तस्वीर गेस्ट के तौर पर रखी जाएगी।
ये भी पढें – बचपन में ऐसी दिखती थी ‘कत्थई आंखों वाली’ मोनालिसा, देखें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

महाकुंभ से शुरू हुआ सुनहरा सफर

बता दें कि महाकुंभ में आए कई श्रद्धालुओं ने मोनालिसा की सादगी भरी खूबसूरती को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। वायरल पोस्ट पर लोग भर-भरकर प्यार लुटाने लगे। इसके बाद माला बेचने वाली इस लड़की की जिंदगी बदल गई। वीडियो मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा तक पहुंचा तो, वे इन्हें ढूढ़ते हुए प्रयागराज पहुंच गए, बोले इसे मैं अपनी फिल्म की हिरोइन बनाऊंगा। सनोज ने जो कहा वो किया, वे महेश्वर में मोनालिसा के घर पहुंच गए और उनको अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया।

Hindi News / Bhopal / बनारस में खास आयोजन, मोनालिसा होंगी मुख्य अतिथि

ट्रेंडिंग वीडियो