जनजातीय कलाकारों और ग्राम सभाओं के लिए आर्थिक सहयोग
मुख्यमंत्री ने जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 900 से अधिक जनजातीय कलाकारों के बैंक खातों में 5-5 हजार रूपए ट्रांसफर करने की घोषणा की। इस पहल के तहत कुल 46 लाख रूपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही, प्रदेश की पेसा ग्राम सभाओं (PESA Gram Sabhas) को तीन करोड़ 47 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जनजातीय आस्था स्थलों के संरक्षण पर जोर
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय आस्था स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए विशेष योजनाएं लागू करेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनजातीय विरासत को संरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है।
किसानों को सोलर पंप और समर्थन मूल्य का लाभ
सरकार अगले तीन वर्षों में सभी किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराएगी, जिससे वे अपनी उत्पादित बिजली का उपयोग खेती में कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर वे अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। गेहूं उत्पादकों को 2600 रूपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन का लाभ मिलेगा, जबकि धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 4000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
वीर नायक टंट्या मामा विश्वविद्यालय की स्थापना
सीएम यादव ने बताया कि सरकार ने खरगोन में वीर नायक टंट्या मामा विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज ने हमेशा अपनी भूमि और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि जनजातीय समाज का योगदान हमेशा अमूल्य रहेगा।