भोलेबाबा की महिमा और मेले की परंपरा
सीएम यादव ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोलेबाबा सभी के लिए समान हैं और सरलता, तरलता और निश्छलता के प्रतीक हैं। उन्होंने मेले की परंपरा को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताते हुए लांजी मेले को इस परंपरा का हिस्सा बताया।
किसानों को मिलेगा बोनस
मुख्यमंत्री ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि धान पर प्रति हेक्टेयर 4000 रूपए बोनस दिया जाएगा। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि फिर से मिलेगी। सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गाय के साथ बकरी के दूध की भी खरीद करेगी।
कोटेश्वर मंदिर का होगा विकास
सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए कि कोटेश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाए। उन्होंने किरनापुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की और कारंजा हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम बाला साहब देवरस व भाऊराव देवरस के नाम पर रखने का ऐलान किया। बालाघाट को मिलेगी नई सौगातें
मुख्यमंत्री ने बालाघाट में 61.93 करोड़ रूपए की लागत से 39 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 100 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, पुल और सड़कों का निर्माण, कॉलेज विस्तार और स्कूलों में लैब व कक्षों का निर्माण शामिल हैं।
रेलवे और औद्योगिक विकास की ओर कदम
सांसद भारती पारधी ने बताया कि मलाजखंड में तांबा परिशोधन कारखाना लगाने के प्रयास जारी हैं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रेलवे गुड्स शेड का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
दिव्यांगों को मिला सहारा
सीएम ने रेंजर कॉलेज मैदान में दिव्यांगजन शिविर का दौरा किया और सांकेतिक रूप से विक्रम परते और मोहम्मद खान को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और यूडीआईडी कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर 1,412 दिव्यांगों और 1,040 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी दिए गए।