scriptएक राज्य में मौसम के दो अलर्ट : दो संभागों में हीट वेव तो 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी | two weather alerts in MP Heat wave in ujjain gwalior divisions rain warning in 17 districts | Patrika News
भोपाल

एक राज्य में मौसम के दो अलर्ट : दो संभागों में हीट वेव तो 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

Two Weather Alerts in MP : एमपी में कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का दौर है। मौसम विभाग ने उज्जैन-ग्वालियर संभाग में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 17 जिलों में बारिश की संभावना है।

भोपालApr 10, 2025 / 09:18 am

Faiz

Two Weather Alerts in MP
Weather Alerts in MP : मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। एमपी में कहीं गर्मी का कहर दिखाई दे रहा है तो कहीं बारिश हो रही है। उज्जैनग्वालियर संभाग में हीट वेव का अलर्ट है तो वहीं राज्य के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यहां लू की चेतावनी

प्रदेश में गर्मी के तेवर के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट है। यहां तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। ग्वालियर, उज्जैन, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, रीवा में रात का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें- एमपी में बनेंगी फोरलेन सड़कें, फ्लाईओवर और अंडरपास, ढाई घंटे की दूरी महज एक घंटे में होगी पूरी

यहां बारिश का अलर्ट

दूसरी ओर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। इन इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और ओले भी गिरेंगे।
यह भी पढ़ें- स्कूलों का समय बदला, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेस, आदेश जारी

आग उगल रहा रतलाम का आसमान

रतलाम में आसमान से आग बरस रही है। यहां पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नर्मदापुरम में 43.3, भोपाल में 41 डिग्री, इंदौर में 41.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.6 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को छिंदवाड़ा में दोपहर के समय बारिश के साथ ओले गिरे। पांढुर्णा, सिवनी में भी ओले गिरे। जबलपुर, ग्वालियर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर के अमरकंटक, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच, गुना, मंदसौर और सागर में भी मौसम बदला रहा।

Hindi News / Bhopal / एक राज्य में मौसम के दो अलर्ट : दो संभागों में हीट वेव तो 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो