भोपाल रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस Rewa Vande Bharat Express जबलपुर होते हुए रीवा जाती है। इस दौरान यह ट्रेन, एमपी के 10 प्रमुख शहरों को जोड़ती है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस Vande Bharat नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन और रीवा को जोड़ती है।
रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस Rewa Vande Bharat Express की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ट्रेन को झांसी कोच फैक्ट्री भेजकर रिपेयरिंग की कराई गई। ट्रेन नंबर 20173 रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस का ऐसा मेकओवर हुआ कि यह चमचमा उठी और बिल्कुल नई जैसी लगने लगी है।
भोपाल रीवा वंदे भारत BHOPAL JABALPUR REWA VANDE BHARAT EXPRESS के इंजन और कोच को रिपेयरिंग के लिए पिछले साल सितंबर में झांसी भेजा गया था। पिछले माह इसके मेकओवर का काम पूरा हो गया। ट्रेन के अंदर खराब सीटों और अन्य इंटीरियर्स को सुधारा गया वहीं टूटे कांच भी बदलकर नए लगाए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रीवा वंदेभारत को शेड्यूल रिपेयरिंग के लिए झांसी भेजा गया था।
रिपेयरिंग और मेकओवर के बाद रीवा वंदेभारत को तूफानी रफ्तार REWA VANDE BHARAT SPEED से दौड़ाने की तैयारी है। इसका फिर ट्रायल लिया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को डबरा से सोनगिर के बीच 130 की रफ्तार से दौड़ाया गया। यह ट्रायल रन सफल रहा है।
भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस महज 4 घंटे 15 मिनट में रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर पहुंच जाती है। यह दोपहर 3.30 बजे से आरकेएमपी से रवाना होती है और शाम 7.45 बजे जबलपुर पहुंच जाती है। रात 11.35 पर यह वंदेभारत एक्सप्रेस रीवा पहुंच जाती है। भोपाल से रीवा के बीच यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना में रुकती है।