scriptएमपी के 10 शहरों को 130 की रफ्तार से जोड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, पूरा हुआ ट्रायल | Vande Bharat Express will connect 10 cities of MP at a speed of 130 kmph, trial completed | Patrika News
भोपाल

एमपी के 10 शहरों को 130 की रफ्तार से जोड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, पूरा हुआ ट्रायल

Vande Bharat रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रेन का ट्रायल रन भी पूरा हो गया है।

भोपालMar 11, 2025 / 05:51 pm

deepak deewan

New Vande Bharat Express will connect 10 cities of MP at a speed of 130 kmph

New Vande Bharat Express will connect 10 cities of MP at a speed of 130 kmph

Vande Bharat Express देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express के मामले में मध्यप्रदेश पर रेलवे पूरी तरह से मेहरबान लगता है। यहां कई वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ रहीं हैं और उनसे ज्यादा प्रस्तावित भी हैं। राजधानी भोपाल से रीवा के लिए भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस REWA VANDE BHARAT EXPRESS चल रही है। इस प्रीमियम ट्रेन का मेकओवर कर दिया गया है जिसके बाद यह नई जैसी चमचमा रही है। खास बात यह है कि भोपाल रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस का यह मेकओवर इसे 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर नियमित रूप से चलाने के लिए किया गया है। रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रेन में जरूरी रिपेयरिंग भी की गई। इसका ट्रायल रन भी पूरा हो गया है।
भोपाल रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस Rewa Vande Bharat Express जबलपुर होते हुए रीवा जाती है। इस दौरान यह ट्रेन, एमपी के 10 प्रमुख शहरों को जोड़ती है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस Vande Bharat नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन और रीवा को जोड़ती है।
रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस Rewa Vande Bharat Express की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ट्रेन को झांसी कोच फैक्ट्री भेजकर रिपेयरिंग की कराई गई। ट्रेन नंबर 20173 रीवा वंदेभारत एक्सप्रेस का ऐसा मेकओवर हुआ कि यह चमचमा उठी और बिल्कुल नई जैसी लगने लगी है।
भोपाल रीवा वंदे भारत BHOPAL JABALPUR REWA VANDE BHARAT EXPRESS के इंजन और कोच को रिपेयरिंग के लिए पिछले साल सितंबर में झांसी भेजा गया था। पिछले माह इसके मेकओवर का काम पूरा हो गया। ट्रेन के अंदर खराब सीटों और अन्य इंटीरियर्स को सुधारा गया वहीं टूटे कांच भी बदलकर नए लगाए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रीवा वंदेभारत को शेड्यूल रिपेय​रिंग के लिए झांसी भेजा गया था।
रिपेयरिंग और मेकओवर के बाद रीवा वंदेभारत को तूफानी रफ्तार REWA VANDE BHARAT SPEED से दौड़ाने की तैयारी है। इसका फिर ट्रायल लिया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को डबरा से सोनगिर के बीच 130 की रफ्तार से दौड़ाया गया। यह ट्रायल रन सफल रहा है।
भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस महज 4 घंटे 15 मिनट में रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर पहुंच जाती है। यह दोपहर 3.30 बजे से आरकेएमपी से रवाना होती है और शाम 7.45 बजे जबलपुर पहुंच जाती है। रात 11.35 पर यह वंदेभारत एक्सप्रेस रीवा पहुंच जाती है। भोपाल से रीवा के बीच यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना में रुकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 10 शहरों को 130 की रफ्तार से जोड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, पूरा हुआ ट्रायल

ट्रेंडिंग वीडियो