ये भी पढें –
भोपाल में वक्फ बोर्ड की सबसे ज्यादा संपत्ति, जानिए हिसाब-किताब आदिवासी भाईयों की जमीनों पर कब्जा
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा(VD Sharma) ने कहा, अनेक आदिवासी भाईयों की जमीनों पर भी इसी तरह कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा, हमें इस बात को जन-जन तक पहुंचाना है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा वक्फ संशोधन बिल की ऐसी ही बातों को लेकर गांव-गांव जाना है। इस दौरान बैठक में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
ये भी पढें
– BJP सांसद ने कहा- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले चच्चा-मम्मा जाएंगे जेल ‘एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं होगा’
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए 20 अप्रेल से 5 मई तक जन जागरण अभियान चलाएंगे। प्रदेश की आदिवासियों की 200 से अधिक संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। पीएम मोदी ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल लागू होने पर वक्फ आदिवासियों की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकेगा। इस बात को जन-जन तक पहुंचाएं।