मोनू शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी खुद ही की। वे किसी कोचिंग में नहीं गए। सेल्फ स्टडी करके ये सफलता हासिल की।
यह भी पढ़े :
एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर मोनू के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि मां गृहणी हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले माता-पिता रोजगार की तलाश में इटारसी आए जहां मोनू शर्मा का जन्म हुआ। मोनू की एक बड़ी बहन हैं जिनका विवाह हो चुका है जबकि छोटी बहन भी एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है।
आईएएस के लिए एक और प्रयास करेंगे
मोनू शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस का था। अभी जो रैंक मिली है, उससे आईपीएस मिल जाएगा लेकिन वे आईएएस के लिए एक और प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व मिलेगा उसे निभाते हुए तैयारी करेंगे। मोनू शर्मा ने मार्च 2021 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी प्रारंभ की। कोचिंग जाए बिना पूरी पढ़ाई खुद ही की। रोज करीब 9 घंटे तैयारी की।
पिता सुभाष शर्मा ने अपने बेटे पर गर्व जताया
मोनू शर्मा के पिता सुभाष शर्मा ने अपने बेटे पर गर्व जताया। उन्होंने बताया कि कई बार आर्थिक समस्याएं आईं, लेकिन मेरा बेटा कभी विचलित नहीं हुआ।