ये भी पढ़े –
राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए MP तैयार, केंद्र को भेजा प्रस्ताव नया सिस्टम सक्रिय
मौसम विज्ञानी पीके रायकवार के अनुसार, अरब सागर में बने लो प्रेशर के कारण प्रदेश(MP Weather) व सीमांती प्रांतों में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश(avy Rain Alert), आंधी दर्ज की जा सकती है।
नमी के कारण बादल, बौछारों का क्रम
मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि इस समय प्रदेश के आसपास कई छोटे-छोटे सिस्टम सक्रिय है। इसके कारण बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। आर्द्रता अधिक है, इसलिए दिन में धूप खिलने के साथ ही नमी के कारण लोकल स्तर पर बादल बन रहे हैं और दोपहर बाद या शाम के समय तेज हवा, गरज चमक की स्थिति बन रही है। अगले चार पांच दिन इसी तरह की स्थिति रह सकती है।
आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत
खंडवा में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से खालवा क्षेत्र में दादी-पोती झुलस गए। दो मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना के बाद जमनाबाई (56) और वैष्णवी (15) को अस्पताल पहुंचाया गया।