script30 घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जंगल, 2 जवान घायल | Bijapur Encounter: Encounter between police and Naxalites for 30 hours | Patrika News
बीजापुर

30 घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जंगल, 2 जवान घायल

Bijapur Encounter: पहाड़ियों में 100 से अधिक नक्सलियों के मौजूद रहने की बात कही जा रही है, जिसमें बड़े लीडर भी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद मौके का मुआयना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

बीजापुरApr 23, 2025 / 04:33 pm

Laxmi Vishwakarma

Bijapur Encounter: 30 घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जंगल, 2 जवान घायल
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के गलगम-नडपल्ली की पहाड़ी पर हुई है। गोलियों की आवाज से जंगल गूंज उठा है।

Bijapur Encounter: मुठभेड़ में दो जवान घायल होने की खबर

बताया जा रहा है कि गलगम और नडपल्ली की पहाड़ियों में बीते 30 घंटों से पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। मौके पर 100 से ज्यादा नक्सली की मौजूदगी बताई जा रही है, जिन्हें पुलिस के जवानों ने घेर रखा है।
वहीं इलाके में एक IED ब्लास्ट की भी खबर सामने आई है। इसी रेंज में बीजापुर का नम्बी, नाडपल्ली की पहाड़ी भी आती है। इस पहाड़ी को भी जवानों ने टारगेट कर रखा है। जानकारी के अनुसार, दो जवान मुठभेड़ में घायल हो गए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

Bijapur Encounter: सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कांग्रेस को पीडिया मुठभेड़ पर संदेह, भाजपा बोली – पब्लिक सच जानती है

मोर्चे पर डटे पुलिस के जवानों के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए पानी और राशन पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ सुरक्षाबल को सपोर्ट करने बैकअप भेजा जा रहा है। पहाड़ियों में 100 से अधिक नक्सलियों के मौजूद रहने की बात कही जा रही है, जिसमें बड़े लीडर भी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद मौके का मुआयना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Bijapur Encounter: वहीं ​बीते दिन बीजापुर जिले के केरपे व तोड़समपारा के बीच सोमवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। घटनास्थल से 315 बोर राइफल, टिफिन बम आदि सामान बरामद किया हैं। मौके पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं। इससे और भी नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका जताई गई है।

Hindi News / Bijapur / 30 घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जंगल, 2 जवान घायल

ट्रेंडिंग वीडियो