scriptNaxal News: पुलिस ने 6 नक्सलियों को पकड़ा, हत्या, अपहरण समेत कई घटनाओं में थे शामिल | Naxal News: Police arrested 6 dreaded Naxalites in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

Naxal News: पुलिस ने 6 नक्सलियों को पकड़ा, हत्या, अपहरण समेत कई घटनाओं में थे शामिल

Naxal News: गिरफ्तार नक्सलियों में रमेश मिच्चा ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य, राकेश वाचम, ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य, बाजू वाचम मिलिशिया सदस्य शामिल है।

बीजापुरMar 29, 2025 / 02:59 pm

चंदू निर्मलकर

CG Naxal news
Naxal News: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नक्सली हत्या, अपहरण और आगजनी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, बेदरे थाना व छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (छसबल) की संयुक्त कार्रवाई में एडकापल्ली क्षेत्र से ग्रामीण के अपहरण और हत्या के मामले में फरार तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में रमेश मिच्चा ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य, राकेश वाचम, ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य, बाजू वाचम मिलिशिया सदस्य शामिल है।

Naxal News: अभियान में पुलिस को मिली सफलता

वहीं, भैरमगढ़ थाना और डीआरजी की संयुक्त टीम जब चिहका क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तब ओडसा घुड़साकल स्टॉप डेम निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी और कर्मचारियों से मारपीट करने की घटना में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में लालू भोगामी, ईश्वर कुपाल, रतीराम जुर्री सभी मिलिशिया सदस्य शामिल है।
यह भी पढ़ें

Naxal News: सिमटता जा रहा नक्सल संगठन! अबूझमाड़ के जिन गांवों में थे बड़े ट्रेनिंग कैंप, वहां अब फोर्स काबिज

नक्सलियों के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित है

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में स्थायी वारंट लंबित था। सभी आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।

Hindi News / Bijapur / Naxal News: पुलिस ने 6 नक्सलियों को पकड़ा, हत्या, अपहरण समेत कई घटनाओं में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो