एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि रुचिका और शिवम के बीच वर्ष 2016 से प्रेम संबंध थे। शिवम रुचिका से शादी करना चाहता था, लेकिन डेढ़ साल पहले रुचिका और उसके परिजनों ने शर्त रख दी कि वह तभी शादी करेगी जब शिवम को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। शिवम ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी, लेकिन असफल रहा। इसके बाद रुचिका ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और उसके परिवार ने उसकी शादी एक व्यापारी से तय कर दी।
शादी का झांसा देकर बुलाया और की हत्या दस मई को शिवम ने रुचिका को फोन करके आरएसएम कॉलेज बुलाया और उसे अपने घर ले गया। वहां उसने शादी की बात की, लेकिन रुचिका ने कहीं और रिश्ता तय होने का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और जब रुचिका घर से निकलने लगी तो शिवम ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को बाइक पर बैठाकर नहर में फेंका पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को कुछ देर तक घर में ही रखा गया। फिर शाम पौने आठ बजे मौसम खराब होने पर शिवम ने बाइक निकाली और शव को इस तरह बीच में बैठाया जैसे वह जिंदा हो। पीछे उसकी मां सुमेश बैठ गई। तीनों ने मिलकर शव को पुल से नहर में फेंक दिया।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।