scriptशादी से इनकार पर प्रेमिका की हत्या, शव को नहर में फेंका, प्रेमी समेत माता-पिता गिरफ्तार | Girlfriend murdered for refusing to marry in bijnor | Patrika News
बिजनोर

शादी से इनकार पर प्रेमिका की हत्या, शव को नहर में फेंका, प्रेमी समेत माता-पिता गिरफ्तार

Bijnor News: बिजनौर जिले के धामपुर में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और परिवार के साथ मिलकर शव को नहर में फेंक दिया। धामपुर पुलिस ने गांव सुहागपुर निवासी शिवम, उसके पिता ऋषिपाल और मां सुमेश को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी पूर्वी ए.के. […]

बिजनोरMay 23, 2025 / 02:48 pm

Mohd Danish

Rape & Pregnent

बलात्कार का आरोप

Bijnor News: बिजनौर जिले के धामपुर में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और परिवार के साथ मिलकर शव को नहर में फेंक दिया। धामपुर पुलिस ने गांव सुहागपुर निवासी शिवम, उसके पिता ऋषिपाल और मां सुमेश को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि रुचिका और शिवम के बीच वर्ष 2016 से प्रेम संबंध थे। शिवम रुचिका से शादी करना चाहता था, लेकिन डेढ़ साल पहले रुचिका और उसके परिजनों ने शर्त रख दी कि वह तभी शादी करेगी जब शिवम को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। शिवम ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी, लेकिन असफल रहा। इसके बाद रुचिका ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और उसके परिवार ने उसकी शादी एक व्यापारी से तय कर दी।
शादी का झांसा देकर बुलाया और की हत्या

दस मई को शिवम ने रुचिका को फोन करके आरएसएम कॉलेज बुलाया और उसे अपने घर ले गया। वहां उसने शादी की बात की, लेकिन रुचिका ने कहीं और रिश्ता तय होने का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और जब रुचिका घर से निकलने लगी तो शिवम ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को बाइक पर बैठाकर नहर में फेंका

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को कुछ देर तक घर में ही रखा गया। फिर शाम पौने आठ बजे मौसम खराब होने पर शिवम ने बाइक निकाली और शव को इस तरह बीच में बैठाया जैसे वह जिंदा हो। पीछे उसकी मां सुमेश बैठ गई। तीनों ने मिलकर शव को पुल से नहर में फेंक दिया।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bijnor / शादी से इनकार पर प्रेमिका की हत्या, शव को नहर में फेंका, प्रेमी समेत माता-पिता गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो