पहले हाथ से, फिर डंडे से पीटा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पहले छात्रों से हाथापाई करता है और फिर डंडा निकालकर उन्हें बेरहमी से पीटता है। छात्रों की चीख-पुकार के बावजूद किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।
भीड़ बनी रही मूकदर्शक
करीब 59 सेकंड के इस वीडियो में शास्त्री चौक पर भारी भीड़ मौजूद दिखाई दे रही है, लेकिन किसी ने भी मारपीट रोकने का प्रयास नहीं किया। मौके पर एक राहगीर ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और उसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया।
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
शहर कोतवाली प्रभारी उदयप्रताप के अनुसार, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने बताया कि शास्त्री चौक पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित ड्यूटी रहती है, लेकिन उनके सामने यह घटना नहीं हुई।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मारपीट की असली वजह क्या थी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना हो सकता है।
कार्रवाई की तैयारी
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। मामले में कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।