अवैध संबंध बने हत्या की वजह
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि मृतक फारुख की पत्नी अमरीन और उसके भांजे मेहरबान के बीच पिछले पांच वर्षों से अवैध संबंध थे। फारुख को इस रिश्ते की जानकारी हो गई थी और वह इसका विरोध करता था। इसी को लेकर फारुख और अमरीन के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इस बीच, अमरीन और मेहरबान ने फारुख को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
मोटरसाइकिल पर जंगल ले जाकर की गई हत्या
पुलिस के मुताबिक, मेहरबान अपने दोस्त उमर के साथ मिलकर फारुख को मोटरसाइकिल पर बैठाकर रामपुर आशा गांव के जंगलों में ले गया, जहां उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फारुख का शव 28 अप्रैल को बरामद किया गया था।
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान मृतक के भाई नईम की शिकायत पर मेहरबान और उमर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात अमन कॉलोनी के पास पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मेहरबान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस कर रही पत्नी से पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मेहरबान ने पुलिस पूछताछ में मामी के साथ संबंधों की बात स्वीकार की है और यह भी बताया कि फारुख की हत्या का कारण यही था। अब पुलिस मृतक की पत्नी अमरीन से भी गहन पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।