scriptPM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खुशी से झूमे लोग, जानें ट्रेन के हैं कितने ठहराव | Bikaner Deshnok Visit PM Modi Flag off Bikaner Bandra Weekly Train know how Many Stoppages | Patrika News
बीकानेर

PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खुशी से झूमे लोग, जानें ट्रेन के हैं कितने ठहराव

PM Modi Bikaner Visit : राजस्थान के लिए आज का दिन खुशखबर का है। पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर में अमृत भारत योजना के तहत निर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन के साथ देश के 103 अमृत स्टेशनों का भी लोकार्पण किया। इसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। साथ ही पीएम मोदी बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

बीकानेरMay 22, 2025 / 12:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Bikaner Deshnok Visit PM Modi Flag off Bikaner Bandra Weekly Train know how Many Stoppages

ANI Photo

PM Modi Bikaner Visit : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक सभा में आम जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन कर अमृत भारत योजना के तहत निर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन के साथ देश के 103 अमृत स्टेशनों का भी लोकार्पण किया। इसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इन रेलवे स्टेशनों के नाम फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़, मंडावर-महुआ रोड है। इसके साथ ही पीएम मोदी बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे भी थे।

बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को देशनोक में नई ट्रेन बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस (मुबई) सुपरफास्ट साप्ताहिक को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन की शुरुआत 22 मई को होगी। गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस सुबह 10.30 बजे देशनोक से रवाना होकर 11.15 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी। बीकानेर स्टेशन से 12.35 बजे ब्रांदा के लिए प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव

शशि किरण ने बताया कि इसके मार्ग में देशनोक, नोखा, नागौर, मेडतारोड, जोेधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद जं., वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस स्पेशल रेलसेवा में 16 थर्ड एसी इकोनोमी व 2 पॉवरकार सहित 18 डिब्बे होगें।
यह भी पढ़ें

22 मई को पीएम मोदी की देशनोक में ऐसी जनसभा हो की पाकिस्तान भी घबरा जाए : सीएम भजनलाल

देशनोक रेलवे स्टेशन : क्षेत्रीय वास्तुकला को मिलेगा बढ़ावा

वहीं देशनोक रेलवे स्टेशन में मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु शैली उपयोग में ली गई है जिससे क्षेत्रीय वास्तुकला को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी साथ ही पास में पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का गुरुवार को बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट का प्रवास रहेगा। इससे पहले पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक की सुबह पीएम मोदी ने चूरू में ही पहली सभा की थी, और दुनिया को यहां से एक बड़ा संदेश दिया था।

Hindi News / Bikaner / PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खुशी से झूमे लोग, जानें ट्रेन के हैं कितने ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो