scriptमामूली विवाद में हो गई हाथापाई, ढाई साल की बच्ची समेत 9 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर | Minor Dispute Led To Scuffle 9 People Injured In Bikaner Sujandesar 1 People In Critical Condition | Patrika News
बीकानेर

मामूली विवाद में हो गई हाथापाई, ढाई साल की बच्ची समेत 9 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर

बहस इतनी बढ़ी की दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस पर झंवरलाल ने अपने परिजनों को बुला लिया और मधुसूधन ने भी अपने रिश्तेदारों को बुलाया। जिसके बाद…

बीकानेरMar 26, 2025 / 09:32 am

Akshita Deora

Bikaner News: गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर इलाके में मंगलवार रात एक मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हिंसक झगड़ा हो गया जिसमें 9 लोग घायल हो गए। घायलों में एक ढाई साल की बच्ची और दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी दी लेकिन इस झगड़े को लेकर देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।

ये था मामला

गंगाशहर पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार रात की है जब मधुसूधन नाम के एक व्यक्ति अपनी दुकान पर बैठा था और उसी समय वहां झंवरलाल नाम का बुजुर्ग आया और उससे बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस पर झंवरलाल ने अपने परिजनों को बुला लिया और मधुसूधन ने भी अपने रिश्तेदारों को बुलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 9 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जमीनी विवाद में चली लाठी-डंडे और तलवारें, खेत में 1 युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाया, दर्दनाक मौत

ढाई साल की बच्ची भी घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। घायल हुए लोगों में झंवरलाल (70), हनुमान गहलोत (22), मधुसूधन अमरीश (22), आशुदान (22), मोनिका (25), लक्ष्मी (22), संदीप (20), रोशन (16) और ढाई साल की बच्ची शामिल हैं। इनमें से मधुसूधन गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज भी अस्पताल में जारी है। हालांकि देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।

Hindi News / Bikaner / मामूली विवाद में हो गई हाथापाई, ढाई साल की बच्ची समेत 9 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो