ये था मामला
गंगाशहर पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार रात की है जब मधुसूधन नाम के एक व्यक्ति अपनी दुकान पर बैठा था और उसी समय वहां झंवरलाल नाम का बुजुर्ग आया और उससे बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस पर झंवरलाल ने अपने परिजनों को बुला लिया और मधुसूधन ने भी अपने रिश्तेदारों को बुलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 9 लोग घायल हो गए। ढाई साल की बच्ची भी घायल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। घायल हुए लोगों में झंवरलाल (70), हनुमान गहलोत (22), मधुसूधन अमरीश (22), आशुदान (22), मोनिका (25), लक्ष्मी (22), संदीप (20), रोशन (16) और ढाई साल की बच्ची शामिल हैं। इनमें से मधुसूधन गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज भी अस्पताल में जारी है। हालांकि देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।