जल संरचना में इनका होगा निर्माण
नगर निगम के अधिशाषी अभियंता चिराग गोयल के अनुसार वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचना में दो गुणा दो फीट का चैंबर बनेगा। वहीं तीन मीटर गहरा और डेढ मीटर डाया का फिल्टर भी बनेगा। इसमें तीन मीटर गहरा शोक पिट बनेगा। सौ मीटर गहरा बोरवेल होगा। इसके माध्यम से बारिश का पानी फिल्टर होने के बाद जमीन में चला जाएगा।
इन स्थानों पर बनेंगे बोरवेल
निगम एक्सईएन के अनुसार शहर में गोल पार्क के साथ नगर निगम परिसर, ढोला मारु के पास, मुरलीधर चौराहा अकादमी चौराहा पार्क के अंदर, चौपडा कटला रानी बाजार, मेघवालों का मोहल्ला किसमीदेसर, मुरली मनोहर मंदिर गोशाला के पास भीनासर, डाक बंगला रानी बाजार में वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
प्रत्येक पर छह लाख की लागत
निगम की ओर से बारिश जल भराव की समस्या के समाधान के लिए करीब 48 लाख रुपए की लागत से आठ स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल संरचनाएं बनाई जाएगी। प्रत्येक जल संरचना पर करीब छह लाख रुपए की लागत आएगी।
समस्या का होगा समाधान
बारिश जल भराव की समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से शहर में वाटर हार्वेस्टिंग बोरवेल जल संरचनाओं का निर्माण कराया जाएगा। इससे बारिश के पानी को जमीन से नीचे करीब 100 मीटर तक पहुंचाया जाएगा। स्थानों का चयन कर लिया है, जल्द निर्माण शुरू होगा। मयंक मनीष, आयुक्त नगर निगम, बीकानेर।