पारंपरिक मांडणे होंगे चित्रित निगम आयुक्त के अनुसार ट्रांसफार्मरों के पास लगाए जा रहे हार्डबोर्ड कवर सुंदर और कलात्मक लगे, इसके लिए कवर पर पारंपरिक मांडणे भी चित्रित किए जा रहे हैं। वहीं कवर में कलात्मक जालिया और गेट की डिजाइन भी दी जा रही है। गेट पर नगर निगम बीकानेर लिखा जा रहा है। सुरक्षा के साथ-साथ ये ट्रांसफार्मर कवर कलात्मक व डिजाइनदार बनाए जा रहे हैं।
8 फीट ऊंचाई, 12 फीट चौड़ाई हार्डबोर्ड कवर की ऊंचाई लगभग 8 फीट की है। आगे की तरफ चौड़ाई लगभग 12 फीट और साइड की चौड़ाई पांच-पांच फीट है। ट्रांसफार्मर के तीन तरफ यह कवर दीवार बनाई गई है। ट्रांसफार्मर के आगे कवर लगाने की शुरुआत संभागीय आयुक्त कार्यालय के पास स्थित रोड किनारे लगे ट्रांसफार्मर से की गई है।
होगी सुरक्षा, कचरे से मिलेगी निजात शहर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मरों के पास कचरे की ढेरिया न लगें और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो, इसके लिए ट्रांसफार्मर कवर लगाए जा रहे हैं। कचरा ट्रांसफार्मरों के नीचे तक चला जाता है, इससे सफाई कर्मचारी जब कचरा हटाता है, तो हर समय किसी दुर्घटना की आशंका रहती है। कवर लगने से कचरा का ढेर नहीं लगेगा। कचरा इकट्ठा होता भी है, तो ट्रांसफार्मर से दूर रहेगा। आमजन, पशु भी ट्रांसफार्मर से दूर रहेंगे, करंट से बचाव होगा। आवश्यकता अनुसार ऐसे कलात्मक कवर लगाए जाएंगे।
मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर।