22 मई को पीएम मोदी की देशनोक में ऐसी जनसभा हो की पाकिस्तान भी घबरा जाए : सीएम भजनलाल
PM Modi Deshnok Visit : ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा 22 मई को सुबह 11 बजे देशनोक के पास पलाना में होगी। सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब यहां बोलेंगे तो इसकी गूंज पूरे विश्व में होगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पलाना में कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन भी किया।
PM Modi Deshnok Visit : ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा 22 मई को सुबह 11 बजे देशनोक के पास पलाना में होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बैठक ली। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम की भव्यता ऐसी होनी चाहिए कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी घबरा जाए। प्रधानमंत्री जब यहां बोलेंगे तो इसकी गूंज पूरे विश्व में होगी। दुनियाभर की निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि अमृत योजना के तहत निर्मित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण देशनोक से ही किया जाएगा। योजना के तहत 1309 स्टेशन का चयन हुआ है। देर शाम सीएम भजनलाल तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ता ने दिखाईं तख्तियां
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पकड़कर रोका। बाद में कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनराम सियाग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया
सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पलाना में कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और गर्मी के मौसम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। सीएम भजनलाल ने कार्यक्रम स्थल पर आमजन के प्रवेश, निकास, बैठक, पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन भी किया।