ग्रामीणों ने निभाए किरदार पूरी फिल्म की शूटिंग धोलिया गांव में ही हुई। करीब दो वर्ष पहले पूरी हुई राजस्थानी फिल्म ओमलो में श्रीडूंगरगढ़ के हरि मोदी सहित मुख्य किरदार ओमलो बालक के साथ उसके दोस्त की भूमिका में काम करने वाला बालक धोलिया का रामदेव सिंवल है। ओमलो की बहन का प्रभावी रोल निभाने वाली गांव की बालिका शिवानी गढ़वाल, ठेके के मालिक की भूमिका में गांव के रामूराम गोदारा, सरपंच की भूमिका में रामरख सारण सहित सुरेश गोदारा, मघारामसहू व गांव की कई महिलाओं ने काम किया है। प्रोडक्शन का पूरा काम गांव के ही युवा सुभाष गोदारा ने किया। फिल्म में तीन दशक से भी अधिक समय से रंगमंच से जुडे बीकानेर के रमेश शर्मा के साथ रंगनेत्री मीनू गौड़ ने अभिनय किया है। दो वर्ष बाद मंगलवार को गांव सहित श्रीडूंगरगढ़ अंचल में फिल्म की शूटिंग की चर्चा व किस्से जींवत हो गए।
संसाधनों व व्यवस्थाओ में सहयोग ने मन मोहा गांव के बुजुर्ग रामूराम गोदारा ने बताया कि गांव के किसी कलाकार ने कोई मेहनताना नहीं लिया। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान गांव के सरल व सहज जीवन और लोगों ने फिल्म निर्माताओं का भी मन मोह लिया। ग्रामीणों के सहयोग से टीम भी प्रभावित हुई। युवा सुभाष गोदारा ने बताया कि शूटिंग में काम आने वाली गाड़ी, बकरियां, ऊंट व अन्य व्यवस्थाओं के लिए करीब 2 लाख रुपए की आमदनी भी गांव में हुई।
राजस्थानी फिल्म कलाकारो में जोश का संचार श्रीगंगानगर की संस्था माई यूथ फाउंडेशन की ओर से हरे कृष्णा पिक्चर्स के बैनर तले बनी राजस्थानी आर्ट फिल्म ‘ओमलो’ का मंगलवार को फ्रांस के कान शहर में आयोजित कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर प्रदर्शन किया गया। राजस्थानी भाषा की पहली फिल्म कांस में प्रदर्शित हुई। इससे रंगमंच और राजस्थानी फिल्म कलाकारों में नए जोश का संचार हुआ है। इस आर्ट फिल्म के निर्देशक मुंबई के रणदीप चौधरी व आर्ट डायरेक्टर यतीन राठौड़ है।
बच्चे और ऊंट के बीच भावनात्मक रिश्ते की कहानी फ़िल्मओमलो की कहानी एक सात साल के बच्चे और एक ऊंट के बीच के अनूठे एवं भावनात्मक रिश्ते को दर्शाती है। यह फिल्म पारिवारिक हिंसा की दुखद सच्चाई को एक नए रूप में सामने लाती है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे एक बच्चा अपने पिता की ओर से सहन किए दर्द और भय को जीता है। फिल्म की शक्ति इस भावनात्मक रिश्ते में है, जो ऊंट और बच्चे के बीच विकसित होता है। फिल्म में स्त्रियों की पीड़ा, टूटती उम्मीदें और एक मां की खामोश प्रार्थना को चित्रित किया गया है। इसमें वह अपने बेटे से यह उम्मीद करती है कि वह इस चक्र को तोड़ सके। फिल्म संदेश देती है कि कभी कभी इंसान से भी ज्यादा संवेदनशीलता जानवरों में होती है।