Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: महिला लगातार बदल रही थी ठिकाना
जानकारी के अनुसार 19 मई 2023 को करबला रोड कुम्हारपारा निवासी ममता लांझेकर ने सिटी कोतवाली में
शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021-2022 में कुम्हारपारा की ही निवासी सविता प्रजापति 48 वर्ष से उसकी पहचान हुई। उसने बताया कि उसकी प्रशासनिक पहुंच है, वह जल संसाधन विभाग में उसकी बेटी की नौकरी लगवा देगी। लेकिन साढ़े 3 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। झांसे में आकर उसने विभिन्न किस्तों में रुपए उसे दे दिए।
अप्रैल 2023 तक जब नौकरी नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ। रुपए मांगने पर महिला टालमटोल करने लगी। इससे परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने सिटी कोतवाली में आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी महिला अपने
बिलासपुर स्थित पैतृक मकान को बेचकर फरार हो गई थी और लगातार अपना ठिकाना बदल रही थी।
अपराध किया कबूल
रिपोर्ट दर्ज होने के दो साल बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि
आरोपी रायपुर में रह रही है। इस पर पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान रायपुर के सर्वोदय नगर, पचपेड़ी नाका इलाके में दबिश देकर आरोपी सविता प्रजापति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया।