scriptACB की बड़ी कार्रवाई! 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य रंगे हाथों पकड़ाया, 2 बाबू व सहयोगी शिक्षक भी गिरफ्तार | ACB arrested principal, 2 clerks and fellow teacher while taking bribe | Patrika News
बिलासपुर

ACB की बड़ी कार्रवाई! 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य रंगे हाथों पकड़ाया, 2 बाबू व सहयोगी शिक्षक भी गिरफ्तार

ACB Raid in Bilaspur: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। बिलासपुर एसीबी की टीम ने सेवानिवृत्त प्रधानपाठक से रिश्वत लेते शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली के प्राचार्य एवं बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बिलासपुरJan 11, 2025 / 09:43 am

Khyati Parihar

ACB Raid in Chhattisgarh
ACB Raid in Chhattisgarh: एसीबी इकाई बिलासपुर ने मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर के प्राचार्य मालिक राम मेहर को 8000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके साथ ही रिश्वत की मांग में शामिल बाबू सहायक ग्रेड-2 हनी शर्मा को भी एसीबी ने पकड़ा लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को ऋषभ अपार्टमेंट जबड़ापारा सरकंडा निवासी ईश्वर लाल भारती ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ ,पेंशन व ग्रेज्युटी राशि का बिल निकालने के एवज में उससे 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: 56 अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने वर्ष 2024 में की कड़ी कार्रवाई, देखें List

बीस हजार रुपए देने के बाद भी बिल के एवज में 10 हजार रुपए और मांग रहे हैं। एसीबी ने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। एसीबी ने कार्रवाई स्वरूप रणनीति तैयार की। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से बार्गनिंग कर 8 हजार रुपए देने कहा। शुक्रवार को रुपए लेकर प्रार्थी को आरोपी प्राचार्य के घर भेजा गया। इसी बीच रुपए लेते हुए एसीबी की टीम ने मुय आरोपी मेहर और उसके सहयोगी बाबू हनी शर्मा कोमौके वपर पकड़ लिया। एसीबी ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

सरगुजा में टीचर की शिकायत पर एक्शन

पहले केस में सरगुजा जिले के सीतापुर में BEO ऑफिस में दबिश दी गई। BEO मिथलेश सिंह सेंगर सहित ऑफिस के बाबू और एक टीचर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई है।
ACB टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर ब्लॉक के एक टीचर चमर साय पैकरा गर्ल्स मिडिल स्कूल बोदा, बतौली में पदस्थ थे। उनका तबादला जशपुर जिले में बागबहरा मिडिल स्कूल में हुआ है।
इस मामले कि मुझे आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। इस संज्ञान लिया जाएगा। – सीके धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Bilaspur / ACB की बड़ी कार्रवाई! 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य रंगे हाथों पकड़ाया, 2 बाबू व सहयोगी शिक्षक भी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो