मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेमराज बंजारे 27 वर्ष, निवासी उडगन की हत्या हो गई है। इस पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। देखा कि मृतक का शव उसके घर के बाहर पड़ा है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक के पड़ोसी रास्ता ऊंचा करने के लिए पत्थर और मिट्टी डाल रहे थे। किसी ने पत्थर हटा दिया, तो श्याम अंचल गाली-गलौज करने लगा। यह सुनकर खेमराज बंजारे ने विरोध किया तो श्याम अंचल व उसके दोनों पुत्रों, लक्ष्मण और मुकेश अंचल ने मिलकर डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बोल्डर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान श्याम अंचल की पत्नी सीता अंचल घटना को उचित ठहराते हुए उनका साथ देती रही।
ये आरोपी गिरफ्त में
पुलिस ने
हत्या में प्रयुक्त डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बोल्डर पत्थर जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में श्याम अंचल (55 वर्ष), लक्ष्मण अंचल (29 वर्ष), मुकेश अंचल (26 वर्ष), सीता अंचल (50 वर्ष) शामिल हैं।