scriptCG News: कूलर चालू करते ही लगा करंट, भाई-बहन की मौके पर मौत | Brother and sister got electrocuted as soon as they switched on the cooler | Patrika News
बिलासपुर

CG News: कूलर चालू करते ही लगा करंट, भाई-बहन की मौके पर मौत

CG News: कूलर चालू करने को हुई, करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई दौड़ा और वह भी चिपक गया।

बिलासपुरMay 24, 2025 / 10:33 am

Love Sonkar

CG News: कूलर चालू करते ही लगा करंट, भाई-बहन की मौके पर मौत

करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत (Unpalsh image)

CG News: बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी गांव में कूलर में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही कूलर चालू करने को हुई, करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई दौड़ा और वह भी चिपक गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

फैक्ट्री में नाबालिग से करा रहे थे मजदूरी, करंट की चपेट में आने से हुई मौत, ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

मिली जानकारी के अनुसार बरतोरी निवासी देवचरण जायसवाल रोजी-मजदूरी करता है। रोज की तरह वह अपनी पत्नी के साथ काम पर निकल गया था। इस दौरान घर पर उसका बेटा लक्की जायसवाल (13 वर्ष) और कवर्धा से अपनी मौसी के घर घूमने आई जीतू जायसवाल (14) थे। गर्मी की वजह से जीतू ने जैसे ही कूलर चालू करने के लिए बटन दबाया, उसमें प्रवाहित हो रहे करंट में चिपक कर छटपटाने लगी। उसे देखकर लक्की उसे बचाने कूलर के पास दौड़ा। जैसे ही उसने अपनी बहन को खींचना चाहा, वह भी चिपक गया। थोड़ी देर तक दोनों छटपटाते रहे और फिर दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
चाचा ने डायल 112 को दी सूचना

कुछ देर बाद लक्की के चाचा राजू जायसवाल किसी काम से घटना स्थल पर पहुंचे तो दोनों बच्चों को बेहोश देखकर इसकी सूचना पुलिस के डायल-112 को दी। उन्हें बिल्हा अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Bilaspur / CG News: कूलर चालू करते ही लगा करंट, भाई-बहन की मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो