script‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने वालों को विमान पर लटकाकर पाकिस्तान ले जाना चाहिए, बोले- राजस्थान के BJP सांसद | Those Seeking Proof Of Operation Sindoor Should Be Hanged In IAF Plane BJP MP | Patrika News
उदयपुर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने वालों को विमान पर लटकाकर पाकिस्तान ले जाना चाहिए, बोले- राजस्थान के BJP सांसद

किस तरह से पाकिस्तान में टारगेट करके किलिंग किया गया। आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। फिर भी कुछ लोगों को सबूत चाहिए। मुझे लगता है अगली बार एयरफोर्स के विमान में इनको लटकाकर ले जाना चाहिए। जानिए क्या बोले भाजपा सांसद-

उदयपुरMay 25, 2025 / 03:42 pm

Santosh Trivedi

india pak relation

Foreign Secretary Vikram Misri addresses the media regarding ‘Operation Sindoor’ missile strike (File Photo ANI)

उदयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। पहले सर्जिकल स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तब भी राहुल गांधी ने कई सवाल खड़े किए थे। अब तो ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया ने साफ देखा है। वीडियो सामने आए, जो देश-दुनिया ने देखे।

संबंधित खबरें

किस तरह से पाकिस्तान में टारगेट करके किलिंग किया गया। आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। फिर भी कुछ लोगों को सबूत चाहिए। मुझे लगता है अगली बार एयरफोर्स के विमान में इनको लटकाकर ले जाना चाहिए, ताकि वहां जो हुआ, उसके फोटो खींचकर लाया।
यह वीडियो भी देखें

सांसद जोशी शनिवार को उदयपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने मीडिया के सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के कितने आतंकवादी ठिकाने लगाए, उनके एयरवेज को ध्वस्त कर दिया। कई आतंकवादियों को मार गिराया। यह भारतीय सेना की ताकत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति है। भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। आने वाले समय में भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति स्पष्ट है।

दुनिया भारत के साथ

सांसद जोशी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति को भारत ने, प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ाया है। उसको पूरी दुनिया ने सहमति दी है। सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी और आज भी पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।
mp cp joshi
सीपी जोशी, फोटो-पत्रिका
स्पष्ट है कि जो आतंकवाद के साथ रहेगा, वह दुनिया में अलग-अलग पड़ा रहेगा। उसकी स्थिति क्या होगी, सब लोग देख रहे हैं। देश के सभी राजनीतिक दलों के सांसद अलग-अलग दल बनाकर पूरी दुनिया में गए। ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को लेकर अपनी बात दुनिया के सामने रखेंगे।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Udaipur / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सबूत मांगने वालों को विमान पर लटकाकर पाकिस्तान ले जाना चाहिए, बोले- राजस्थान के BJP सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो