मूल्यांकन कार्य में जिले भर से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। अब इन उत्तरपुस्तिकाओं की अंक तालिकाएं तैयार कर माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दी गई हैं। संभावना है कि मई के दूसरे सप्ताह तक 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
जांच का कार्य पूर्ण
महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के इंचार्ज अरविंद कौशिक ने बताया कि जांच का कार्य पूर्ण हो गया है, लेकिन ये कॉपियां अभी भी मूल्यांकन केंद्रों में ही सुरक्षित रखी गई हैं। बोर्ड को केवल अंक तालिका भेजी गई है। माशिमं के नियमानुसार पुनर्मूल्यांकन की स्थिति में इन्हीं उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाती है। ऐसे में यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करता है, तो उसके लिए इन्हीं उत्तरपुस्तिकाओं को खोला जाएगा।
साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा
प्रदेश में मार्च के महीने में 10वीं और 12वीं इन दोनों की कक्षाओं की परीक्षा हो गई थी। इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा हो जाने के बाद इन लाखों छात्रों को परिणामों का इंतजार है। 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी। मुख्य विषयों की परीक्षा 18 मार्च तक पूरी हो गई थी।