scriptIndian Railway: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट… | Indian Railway: Bilaspur-Tatanagar Express cancelled, Bilaspur-Patna train route changed | Patrika News
बिलासपुर

Indian Railway: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट…

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चल रहे मेगा ब्लॉक का असर ट्रेनों के परिचालन पर साफ नजर आ रहा है। मानिकुई-कुनकी सेक्शन के बीच रेलवे विकास कार्य के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिलासपुरApr 22, 2025 / 11:28 am

Laxmi Vishwakarma

Indian Railway: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट...
Indian Railway: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के मानिकुई व कुनकी सेक्शन में सीनी जंक्शन और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।

Indian Railway: टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

रेलवे अफसरों ने बताया कि इस काम के चलते 30 अप्रैल को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस व 1 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 25 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना जंक्शन एक्सप्रेस व्हाया राउरकेला जंक्शन, चक्रधरपुर, टाटानगर, पुरुलिया जंक्शन एवं जयचंडी पहाड़ जंक्शन होकर चलेगी। साथ ही 27 अप्रैल को पटना जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस व्हाया जयचंडी पहाड़ जंक्शन, पुरुलिया जंक्शन, टाटानगर, चक्रधरपुर एवं राउरकेला जंक्शन होकर चलेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: विशाखापट्टनम जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका! 22 अप्रैल तक नाइट एक्सप्रेस व पैसेंजर रहेगी प्रभावित

यात्रा से पहले टिकट और ट्रेन की स्थिति की जांच लें

Indian Railway: टेनों के रद्द होने और रूट डायवर्ट हो जाने से यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ सकता हैं। रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण यह निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट और ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य करें। रद्द और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Bilaspur / Indian Railway: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो