Indian Railway: टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
रेलवे अफसरों ने बताया कि इस काम के चलते 30 अप्रैल को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस व 1 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर
एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 25 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना जंक्शन एक्सप्रेस व्हाया राउरकेला जंक्शन, चक्रधरपुर, टाटानगर, पुरुलिया जंक्शन एवं जयचंडी पहाड़ जंक्शन होकर चलेगी। साथ ही 27 अप्रैल को पटना जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस व्हाया जयचंडी पहाड़ जंक्शन, पुरुलिया जंक्शन, टाटानगर, चक्रधरपुर एवं राउरकेला जंक्शन होकर चलेगी।
यात्रा से पहले टिकट और ट्रेन की स्थिति की जांच लें
Indian Railway: टेनों के रद्द होने और रूट डायवर्ट हो जाने से यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ सकता हैं। रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण यह निर्णय लिया है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट और ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य करें। रद्द और डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।