scriptएक साथ 36 ट्रेनेें रद्द, 2100 करोड़ की लागत से बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना का हो रहा निर्माण | Work is going on on the Bilaspur-Jharsuguda fourth railway line project at cost of 2100 crores | Patrika News
बिलासपुर

एक साथ 36 ट्रेनेें रद्द, 2100 करोड़ की लागत से बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना का हो रहा निर्माण

Bilaspur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड में कोतरलिया स्टेशन यार्ड पर चौथी रेल लाइन परियोजना के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य तीव्र गति से अंतिम चरण में है। यह कार्य 11 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक निर्धारित समय अनुसार हो रहा है। इस वजह से 36 ट्रेनों को रद्द […]

बिलासपुरApr 21, 2025 / 12:47 pm

Khyati Parihar

2100 करोड़ की लागत से बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना पर हो रहा काम, एक साथ 36 ट्रेनेें रद्द…
Bilaspur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड में कोतरलिया स्टेशन यार्ड पर चौथी रेल लाइन परियोजना के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य तीव्र गति से अंतिम चरण में है। यह कार्य 11 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक निर्धारित समय अनुसार हो रहा है। इस वजह से 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
करीब 2100 करोड़ रुपए की लागत से बन रही 206 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का उद्देश्य रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि, संरक्षा और समयपालन में सुधार करना है। कोतरलिया स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन में ट्रैक, सिग्नलिंग और ओएचई से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled List: फिर रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, इन रूटों की रद्द हुई 36 ट्रेनें, देखें लिस्ट…

9 मशीन और 500 अधिकारी-कर्मचारी कर रहे काम

ओएचई में भी कार्य किया जा रहा है। इसमें 11 पोर्टल इरेक्शन, 95 ओएचई मास्ट, 6 क्रॉसओवर, 1.9 किलोमीटर फीडर लाइन तथा 3 किलोमीटर वायरिंग कार्य शामिल हैं। साथ ही पुराने 5 पोर्टल मास्टों को सफलतापूर्वक हटाया गया है। कोतरलिया एसएसपी में आवश्यक संशोधन कार्य भी पूर्ण किए गए हैं।
इस काम में 4 टी-28 पोर्टल्स, दो टेम्पिंग मशीन, हाइड्रा, जेसीबी, टावर वैगन जैसी अत्याधुनिक मशीनों के साथ 500 से अधिक अधिकारी, इंजीनियर, कर्मचारी और श्रमिक 24 घंटे कार्य में जुटे हैं। रेलवे ने 11 से 24 अप्रैल तक 36 ट्रेनों को भी अलग-अलग दिन रद्द किया है।

Hindi News / Bilaspur / एक साथ 36 ट्रेनेें रद्द, 2100 करोड़ की लागत से बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना का हो रहा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो