CG News: छत्तीसगढ़ में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, बढ़ सकते हैं आंकड़ें, कई गंभीर
CG News: महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत और दर्जनभर से अधिक लोगों की हालत गंभीर की खबर सामने आ रही है। बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की यह घटना है…
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं दर्जनभर से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैंं, सभी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की यह घटना है। बताया जा रहा है मरने वालों में सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। जहरीली महुआ शराब पीने से 12 से अधिक की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स लाया है। वहीं घायलों को भी भर्ती कराया गया है। बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।