CG News: शराब निर्माण और बिक्री का बड़ा गिरोह..
ग्रामीणों द्वारा महुआ शराब का सेवन किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शराब निर्माण और बिक्री में किसी बड़े गिरोह की भूमिका का शक है। इस बीच, प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर कार्रवाई तेज कर दी है।CG News: छत्तीसगढ़ में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, बढ़ सकते हैं आंकड़े, कई गंभीर
लोफंदी सरपंच के भाई की भी गई जान
जहरीली शराब पीने से सरपंच रामाधान सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। एक शव सिम्स लाया गया है। 4 घायलों का इलाज जारी है।दल्लू पटेल, शत्रुहन देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन ऊर्फ नानू, रामू सुनहले