scriptCG News: यात्रीगण ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें फिर कैंसिल, 6 के रूट बदले, देखें List | CG News: 50 trains cancelled from 23 April to 6 May | Patrika News
बिलासपुर

CG News: यात्रीगण ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें फिर कैंसिल, 6 के रूट बदले, देखें List

CG News: छत्तीसगढ़ में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। बता दें रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को 23 अप्रैल से 6 मई तक रद्द कर दिया गया है।

बिलासपुरApr 05, 2025 / 12:09 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: यात्रीगण ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें फिर कैंसिल, 6 के रूट बदले, देखें List
CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस काम के चलते 23 अप्रैल से 6 मई के बीच 50 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

CG News: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

इसके साथ ही 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित और 27 ट्रेनें आंशिक रूप से समाप्त की जाएंगी। इस परियोजना के तहत गोंदिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा और विद्युतीकरण भी किया जाएगा। लेकिन रेलवे ने ठीक शादी सीजन और गर्मी की छुट्टी के बीच 50 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसके चलते इस बार समर वेकेशन पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
25 अप्रैल से 6 मई: गोंदिया-कटंगी मेमू, कटंगी-गोंदिया मेमू

29 अप्रैल, 3 मई : 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

30 अप्रैल, 1, 3, 4, 6 मई: 12807 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

1 मई: 22648 तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस, 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
2, 3, 5, 6, 8 मई: 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस

2 मई: 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस

2 से 6 मई: 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

2, 6 मई: 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
2, 4 मई: 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मेल एक्सप्रेस

3 से 7 मई: 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस

3 मई: 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 22512 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से तीन दिन तक पैसेंजर ट्रेनें रहेंगीं रद्द, जानें वजह..

4 मई: 58205 रायपुर-नैनपुर पैसेंजर, 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस

4 मई: 22905 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस, 12145 लोकमान्य तिलक-पूरी एक्सप्रेस, 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस, 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस, 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस

4, 6 मई: 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, 12070 गोंदिया-रायगढ़ एक्सप्रेस
5 मई: 58206 नैनपुर-रायपुर पैसेंजर, 68743 गोंदिया-नैनपुर मेमू, 68744 नैनपुर-गोंदिया मेमू, 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

5 मई: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, 17322 जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस, 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस
5 से 7 मई: 12069 रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस

6 मई: 68861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू, 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस, 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस

6 मई: 22906 हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस, 12146 पूरी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
7 मई: 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस, 68862 झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू

23, 26, 28, 30 अप्रैल, 3, 5 मई: 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस

24, 27, 29 अप्रैल, 1, 4, 6 मई: 11753 नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस

Hindi News / Bilaspur / CG News: यात्रीगण ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें फिर कैंसिल, 6 के रूट बदले, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो