scriptCG Train Cancelled: कोरबा-रायपुर मेमू व रायपुर-बिलासपुर पैंसेजर रद्द, यात्री होंगे परेशान.. | CG Train Cancelled: Korba-Raipur MEMU and Raipur-Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

CG Train Cancelled: कोरबा-रायपुर मेमू व रायपुर-बिलासपुर पैंसेजर रद्द, यात्री होंगे परेशान..

CG Train Cancelled: बिलासपुर जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के रायपुर मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने चार गाड़ियों को प्रभावित कर दिया है।

बिलासपुरDec 28, 2024 / 04:20 pm

Shradha Jaiswal

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के रायपुर मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने चार गाड़ियों को प्रभावित कर दिया है। रेलवे अफसरों ने बताया कि रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के बीच 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक 26 घंटों का नॉन इंटरलॉकिंग को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: हजारों यात्रियों को नहीं मिल रहा रिफंड, 16 ट्रेनें फिर होंगी कैंसिल, तुरंत देखें लिस्ट

CG Train Cancelled: यात्री होंगे परेशान…

CG Train Cancelled: जिसके चलते चार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी। रेलवे प्रबंधन द्वारा इन दिनों लगातार अधोसंरचना के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। ऐसे में शीतकालीन की छुट्टी के साथ ही नववर्ष में घूमने जाने वालों के लिए इन ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी बनी हुई है।
रेलवे ने इससे पहले ही 28 और 31 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस और 29 दिसम्बर और 1 जनवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया है।

इन ट्रेनों को किया रद्द

08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू 28 दिसंबर को रद्द।

08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को रद्द।

08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर समाप्त होगी।
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द।

Hindi News / Bilaspur / CG Train Cancelled: कोरबा-रायपुर मेमू व रायपुर-बिलासपुर पैंसेजर रद्द, यात्री होंगे परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो