scriptEPFO Rules Change: नए साल में PF के 5 बड़े नियमों में बदलाव, लाखों कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर | EPFO Rules Change Changes in 5 major rules of PF in the new year will have direct impact on lakhs of employees | Patrika News
कारोबार

EPFO Rules Change: नए साल में PF के 5 बड़े नियमों में बदलाव, लाखों कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

EPFO Rules Change: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO) ने नए साल 2025 के लिए अपने नियमों में बड़े बदलावों की घोषणा की है। आइए जानते है पूरी खबर।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 11:10 am

Ratan Gaurav

EPFO Rules Change

EPFO Rules Change

EPFO Rules Change: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO) ने नए साल 2025 के लिए अपने नियमों में बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये बदलाव करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए राहत और सहूलियत लेकर आएंगे। इनमें से कई नियम निजी और सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। इनका उद्देश्य पेंशन और भविष्य निधि (PF) को ज्यादा सुगम और लाभकारी बनाना है। आइए जानते हैं इन पांच बड़े बदलावों के बारे में।
ये भी पढ़े:- पैसा रखें तैयार, LG, Zepto और Flipkart समेत दिग्गज कंपनियों के आईपीओ की रहेगी धूम

ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा (EPFO Rules Change)

EPFO ने सब्सक्राइबर्स (EPFO Rules Change) को 24/7 फंड विड्रॉल की सुविधा देने के लिए ATM कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा वित्तीय वर्ष 2025-26 से शुरू होने की उम्मीद है। नए ATM कार्ड के माध्यम से कर्मचारी अपने PF अकाउंट से कभी भी पैसा निकाल सकेंगे। इससे सब्सक्राइबर्स को 7-10 दिनों तक बैंक ट्रांसफर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा विशेष रूप से आपात स्थिति में फायदेमंद साबित होगी।

कर्मचारियों की योगदान सीमा में बदलाव

EPF अकाउंट (EPFO Rules Change) में कर्मचारियों के योगदान को लेकर सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। वर्तमान में, कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12% योगदान करते हैं। नया नियम लागू होने पर योगदान उनकी वास्तविक सैलरी के आधार पर तय किया जा सकता है, न कि मौजूदा 15,000 रुपये की सीमा के अनुसार। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड इकट्ठा करने में मदद मिलेगी और उन्हें ज्यादा पेंशन मिलेगी।

EPFO का IT सिस्टम अपग्रेड

EPFO अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत और आधुनिक बना रहा है। अपग्रेड के बाद सब्सक्राइबर्स आसानी से क्लेम कर सकेंगे और उनकी जमा राशि तेजी से सेटल होगी। पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी। यह अपग्रेड जून 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस नई तकनीक से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय और ऊर्जा की बचत होगी।

इक्विटी में निवेश की सुविधा

EPFO अब अपने सब्सक्राइबर्स को इक्विटी (EPFO Rules Change) में निवेश करने की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। यह कदम कर्मचारियों को उनके फंड पर बेहतर रिटर्न का विकल्प देगा। सीधे इक्विटी में निवेश से सब्सक्राइबर्स हाई रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। यह खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए उपयोगी होगा जो लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखना चाहते हैं।

पेंशन विड्रॉल में आसानी

EPFO ने पेंशनर्स के लिए पेंशन निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाने का फैसला किया है। पेंशनर्स अब बिना किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन के देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। इससे उनका समय बचेगा और प्रक्रिया में आसानी होगी।
ये भी पढ़े:- Vodafone ग्रुप ने 11,650 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया, VIL के शेयरों के बदले जुटाई थी राशि

इन बदलावों का उद्देश्य

EPFO के इन नए नियमों का उद्देश्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनकी सेवाओं में अधिक सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करना है। डिजिटल और तकनीकी अपग्रेडेशन से प्रक्रियाएं तेज और सरल होंगी। योगदान सीमा में बदलाव से कर्मचारियों को लंबे समय में ज्यादा लाभ मिलेगा। इक्विटी में निवेश जैसे नए विकल्प से उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर होगी।

Hindi News / Business / EPFO Rules Change: नए साल में PF के 5 बड़े नियमों में बदलाव, लाखों कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

ट्रेंडिंग वीडियो