scriptCG Train News: रक्षाबंधन से पहले ही ट्रेनों में भीड़ का दबाव, लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 60 के पार… | Crowd pressure in trains even before Rakshabandhan | Patrika News
बिलासपुर

CG Train News: रक्षाबंधन से पहले ही ट्रेनों में भीड़ का दबाव, लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 60 के पार…

CG Train News: बिलासपुर जिले में रक्षाबंधन में अभी एक माह शेष है, लेकिन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अभी से सिर चढ़कर बोल रही है। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 40 से पार पहुंच चुकी है।

बिलासपुरJul 14, 2025 / 09:52 am

Shradha Jaiswal

रक्षाबंधन से पहले ही ट्रेनों में भीड़ का दबाव(photo-unsplash)

रक्षाबंधन से पहले ही ट्रेनों में भीड़ का दबाव(photo-unsplash)

CG Train News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रक्षाबंधन में अभी एक माह शेष है, लेकिन ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अभी से सिर चढ़कर बोल रही है। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 40 से पार पहुंच चुकी है। त्योहार के साथ-साथ सावन में शिवभक्तों की धार्मिक यात्राओं के कारण भी ट्रेनों में भारी दबाव देखा जा रहा है। यात्रियों की मानें तो न सिर्फ नियमित ट्रेनों में, बल्कि स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।

CG Train News: कई में वेटिंग 60 के पार

सबसे ज्यादा भीड़ भोपाल, उज्जैन, बैजनाथ धाम और उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। रेलवे आधिकारिक टिकट बुक करने वाले ऐप में हाल ही में सभी ट्रेनों में 20 से 50 तक वेटिंग लिस्ट दिखाई दे रही है। पूरी भोपाल सुपरफास्ट में 40 वेटिंग, भूज सुपरफास्ट में 21 वेटिंग, नर्मदा एक्सप्रेस में 42 वेटिंग और उत्कल एक्सप्रेस में 34 वेटिंग दिखाई दे रही है। ऐसे में अब ट्रेनों में कंफर्म टिकट लेने के लिए यात्रियों को एजेंटों के चक्कर काटने भी पड़ रहे हैं।

सावन माह के लिए कई ट्रेनें बुक

बोल बम और शिवधामों में जाने वाले भक्तों के कारण ट्रेनों में इन दिनों अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। सावन में शिवधामों तक जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनें भी रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। इसके बाद भी ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहा है। भक्तों को भीड़-भाड़ में सफर कर तीर्थस्थलों की यात्रा करनी पड़ रही है।

रक्षाबंधन के लिए 1 माह पहले वेटिंग

इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में भाई-बहन के इस स्नेह के त्योहार के लिए ट्रेनों की टिकट 1 माह पहले से ही बुक होने लगी है। दिल्ली से बिलासपुर आने वाली संपर्क क्रांति में 8 अगस्त को 60 वेटिंग दिखा रही है। दुर्ग सुपरफास्ट में 22, उत्कल में 23 और छत्तीसगढ़ में 8 अगस्त को यदि टिकट बुकिंग कराना चाहते हैं तो वेटिंग लिस्ट 16 तक दिखा रही है। जबकि 9, 10, 11 अगस्त को टिकट सभी ट्रेनों में अवेलेबल है।

Hindi News / Bilaspur / CG Train News: रक्षाबंधन से पहले ही ट्रेनों में भीड़ का दबाव, लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 60 के पार…

ट्रेंडिंग वीडियो